नई दिल्ली: दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) में नवनियुक्त हुए 2,103 शिक्षकों को टैब उपलब्ध कराएगी. सरकारी स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और शिक्षकों को हाईटेक बनाने की मुहिम के तहत दिल्ली सरकार सभी शिक्षकों को टैब उपलब्ध करवा रही है. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में भी सरकार की ओर से शिक्षा निदेशालय के 60555 शिक्षकों को टैब दिया गया था.
21वीं सदी में शिक्षा में तकनीक का समावेश बेहद जरूरी
वहीं इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में सरकार सभी शिक्षकों को टैब देती है, जिससे कि शिक्षक शिक्षण में तकनीक का प्रयोग कर छात्रों को लर्निंग का बेहतर अनुभव दे सकें.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले 98 शिक्षकों को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में शिक्षण तकनीक का समावेश बेहद जरूरी है. तकनीक के सहारे टीचिंग लर्निंग गतिविधि को सरल बनाती है और छात्र तकनीक के माध्यम से बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. साथ ही कहा कि कोरोना के काल में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, लर्निंग - टीचिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे. इसके लिए नवनियुक्त किए गए शिक्षकों को भी सरकार टेबलेट उपलब्ध करवा रही है.
ये भी पढ़ें-नौकरी खोजने की बजाय खुद नौकरी देने वाले बनें छात्र: सिसोदिया