नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. गोपाल राय ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है.
देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी हुई है. मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 के पार पहुंच चुकी है. आज पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल की कीमत में 32 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इनकी कीमत क्रमशः 89.88 रुपए और 80.27 रुपए हो गई है.
आर्थिक नियंत्रण में असफल है केंद्र
लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमत और महंगाई को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. गोपाल राय ने कहा है कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, इससे कोरोना काल में लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक प्रबंधन के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन महंगाई आर्थिक संकट को नियंत्रित करने में असफल रही है.
कोरोना की तंगी से गुजर रही दिल्ली सरकार
गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है. केंद्र को चाहिए कि लोगों को बढ़ती महंगाई से तुरंत राहत दे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर, 312 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स
क्या दिल्ली सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए वैट में कटौती जैसे कोई कदम उठाएगी. इस पर गोपाल राय ने कहा कि कोरोना की तंगी के बीच दिल्ली सरकार खुद ही जूझ रही है और हमें केंद्र से भी कोई सहायता नहीं मिली है. इसलिए यह केंद्र की जिम्मेदारी है.