ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी का बढ़ाया किराया, जानें क्या होगा रेट - आम लोगों पर पड़ेगी महंगाई की मार

दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी है. बेस किराए में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक बढ़ोत्तरी की गई है. इस फैसले से लगभग दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. उन्हें हाल में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिक खर्च करना पड़ता था. वहीं, इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 8:21 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी किराए के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से लगभग दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. उन्हें हाल में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिक खर्च करना पड़ता था. वहीं, इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.

दिल्ली सरकार की मंजूरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के नए किराए आने वाले हफ्तों में लागू होंगे. नए किराए के तहत ऑटो की वर्तमान बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. टैक्सी के लिए बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा वर्तमान में ऑटो का प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये हो गया है. टैक्सी का 14 रुपये से 17 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी (एसी) का 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.

यह भी पढ़ेंः RJD की डिमांड- भारतीय नोट पर लगे लालू यादव की तस्वीर

ऑटो, टैक्सी में सफर करना महंगाः इससे पहले कमेटी ने किराया सूची को वित्त विभाग के पास भेजा था, जहां वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी देकर अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया था.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अनुसार, दिल्‍ली में 92,649 ऑटो चलते हैं, जबकि 80,669 टैक्सियां हैं. ऑटो और टैक्‍सी ड्राइवर्स की यूनियनें लंबे वक्‍त से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देकर किराया बढ़ाने की मांग कर रही थीं. हड़ताल की चेतावनी पर दिल्‍ली सरकार ने 15 अप्रैल को किराया बढ़ाने पर विचार के लिए कमेटी बना दी थी.

समिति ने जून में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश कर अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी थी. समिति की सिफारिशों को परिवहन विभाग ने मंजूरी देते हुए इसे सरकार के पास भेज दिया था. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली में अब ऑटो-टैक्सी से सफर करना महंगा हो जाएगा.

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी किराए के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से लगभग दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी. उन्हें हाल में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिक खर्च करना पड़ता था. वहीं, इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.

दिल्ली सरकार की मंजूरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के नए किराए आने वाले हफ्तों में लागू होंगे. नए किराए के तहत ऑटो की वर्तमान बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है. टैक्सी के लिए बेस किराए को 25 से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा वर्तमान में ऑटो का प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 11 रुपये हो गया है. टैक्सी का 14 रुपये से 17 रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं टैक्सी (एसी) का 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.
दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने की दी मंजूरी.

यह भी पढ़ेंः RJD की डिमांड- भारतीय नोट पर लगे लालू यादव की तस्वीर

ऑटो, टैक्सी में सफर करना महंगाः इससे पहले कमेटी ने किराया सूची को वित्त विभाग के पास भेजा था, जहां वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी देकर अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया था.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अनुसार, दिल्‍ली में 92,649 ऑटो चलते हैं, जबकि 80,669 टैक्सियां हैं. ऑटो और टैक्‍सी ड्राइवर्स की यूनियनें लंबे वक्‍त से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देकर किराया बढ़ाने की मांग कर रही थीं. हड़ताल की चेतावनी पर दिल्‍ली सरकार ने 15 अप्रैल को किराया बढ़ाने पर विचार के लिए कमेटी बना दी थी.

समिति ने जून में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश कर अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी थी. समिति की सिफारिशों को परिवहन विभाग ने मंजूरी देते हुए इसे सरकार के पास भेज दिया था. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली में अब ऑटो-टैक्सी से सफर करना महंगा हो जाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.