नई दिल्ली: रोजगार के अवसर बढ़ाना मौजूदा समय में पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार और यूनिसेफ के युवा के साथ एक समझौता हुआ है. जिससे रोजगार तलाशने वाले युवाओं को दिल्ली सरकार के रोजगार पोर्टल से अवसर मिलेगा. इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी. उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा दो बातों पर हो रही है कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी और लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा. ऐसे में सरकार ने ये समझौता किया है जिससे रोजगार की समस्या को हल किया जा सके.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन की तरह युवाओं को किस तरह से रोजगार दिया जाए, इसका भी उपाय मौजूदा समय में खोजने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस ओर निरंतर प्रयासरत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ के साथ एक करार हुआ है. वहीं सिसोदिया ने इस करार को युवाओं के लिए रोजगार का वैक्सीन बताया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलने के साथ ही उद्यमियों को उनकी जरूरत के अनुसार मैन पावर हासिल करने में सहायता मिलेगी.
जॉब पोर्टल पर अब तक 13 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण
इस समझौते को लेकर दिल्ली डायलॉग कमीशन उपाध्यक्ष जेस्मिन शाह ने कहा कि युवा के साथ यह साझेदारी दिल्ली सरकार के लिए एक अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा इससे रोजगार संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि काफी कम समय में रोजगार पोर्टल पर अब तक लगभग 13 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है.
स्कूलों में चल रहे माइंडसेट पाठ्यक्रम में भी मिलेगा सहयोग
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस समझौते से स्कूलों में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी. इसके जरिए उद्यमियों के साथ संवाद का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्लास 9 - 12 छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस पोर्टल पर भी काम किया जाएगा.