नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जानकारी के अनुसार, कोर्ट इस जमानत याचिका पर 25 नवंबर यानी शनिवार को सुनवाई कर सकता है. इससे पहले संजय ने कोर्ट में ही सुनवाई के दौरान कहा था कि सत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
AAP सांसद संजय सिंह ने पहले अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आप (संजय सिंह) निचली अदालत में जमानत याचिका दायर करते तो बेहतर होता. उसके बाद उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.
संजय सिंह को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ा दी. दरअसल, आज संजय सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इससे पहले 10 नवंबर को कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 25 नवंबर तक के लिए बढ़ाई थी.
- ये भी पढ़ें: मैं जेल जाने व फर्जी केस से नहीं डरता...मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: संजय सिंह
संजय सिंह पर शराब घटाला मामले में आरोपः ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. संजय सिंह AAP के दूसरे बड़े नेता हैं, जिनको ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में फरवरी से बंद हैं.