नई दिल्ली: अन्य वोटरों की तरफ अब दिल्ली के दिव्यांग वोटर भी 1950 हेल्पलाइन नंबर से चुनाव और वोट से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकेंगे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा शुक्रवार से ये सेवा शुरू की गई है. इसे दिव्यांग वोटरों को प्रोत्साहित करने और उनकी विशेष सहायता के मकसद से शुरू करने की बात कही जा रही है.
पहले से चल रही है हेल्पलाइन
जानकारी के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय वोटरों की सुविधा के लिव हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटरों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान करता है. इस हेल्पलाइन नंबर में पहले से ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा में मतदान संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है. विस्तार होने के बाद दिल्ली के दिव्यांग मतदाता भी चुनाव संबंधी जानकारी ले सकेंगे.
'दिव्यांग वोटरों की भागीदारी होगी सुनिश्चित'
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2020 में दिव्यांग वोटरों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि इस हेल्पलाइन से दिव्यांग वोटर सीधे अपनी शिकायत या समस्या को काॅलसेंटर में अलग से दर्ज करवा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दिल्ली सीधे शिकायतकर्ताओं से शिकायत और उसके समाधान से संतुष्टि के बारे में जानकारी लेगा. शिकायतकर्ताओं के समाधान से संतुुष्ट न होने की स्थिति में शिकायत पर दोबारा कार्रवाई की जाएगी.