नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश पोपली के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगदीश टाइटलर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए मोती नगर पहुंचे. इस सभा में काफी संख्या में स्थानीय नेता भी मौजूद रहें, जिनमें चरणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, टिंकू धर्मेंद्र कुमार के अलावा काफी संख्या में अलग-अलग कॉलोनियों से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे.
'बीजेपी और आप' को घेरा
इस सभा में रमेश पोपली ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को लोकल और नेशनल मुद्दों पर घेरा. जिसमें उन्होंने लोकल मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए केजरीवाल सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने दिल्ली सरकार के लिए सवाल उठाते हुए कहा कि जितनी डेवलपमेंट शीला दीक्षित के टाइम में हुआ था, वह डेवलपमेंट अब क्यों रुक गई है.
पिछले 6 साल में क्यों बड़ा पॉल्यूशन का लेवल
उन्होंने बताया कि शीला सरकार के द्वारा दिल्ली में 15271 किलोमीटर सड़को का निर्माण हुआ, 32 परसेंट एरिया बढ़कर ग्रीनरी हो गया, पॉल्यूशन कम हो गया था. लेकिन पिछले 6 साल में ऐसा क्या हुआ, जिसके करण दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल इतना बढ़ गया है?.
पिछले 6 साल में नहीं करवाया कोई निर्माण कार्य..
पोपली के अनुसार दिल्ली सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी पुल, स्कूल, हॉस्पिटल आदि का निर्माण नही कराया है. उनके अनुसार उन्होंने बिजली तो मुफ्त कर दी है. लेकिन उसके फिक्स चार्ज को नहीं घटाया है, जो कि बहुत बड़ा स्कैंडल है.
बीजेपी पर कसा तंज..
इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर जीडीपी, तेल के बढ़ते दाम, देश की अर्थव्यवस्था, एम्लॉयमेंट एक्सचेंज आरटीआई, धर्म आदि को लेकर भी तंज कसा है.