नई दिल्ली/देहरादून: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा खत्म हुआ है. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने देहरादून में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
इस दौरान उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे में यह अनुभव किया है कि उत्तराखंड में हर कोई त्रिवेंद्र सरकार से त्रस्त है. हर किसी के अंदर मौजूदा सरकार को लेकर नाराजगी है, लेकिन प्रदेश में विपक्ष का कोई बेहतर विकल्प न होने की वजह से लोग आम आदमी पार्टी को एक नई उम्मीद के रूप में देख रहे हैं.
पढ़ें- एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने सिसोदिया, बताया- उत्तराखंड में शिक्षा पर कैसा होना चाहिए काम
उन्होंने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं. उत्तराखंड के 20 सालों के मॉडल की लोग केजरीवाल के 5 साल से तुलना कर रहे है. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्कशीट वाली सरकार है. अपने दो दिन के दौरे में उन्हें त्रिवेंद्र सरकार का एक भी जनहित से जुड़ा काम ढूंढने से भी नहीं मिला.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर जब उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट का चेहरा सामने करेंगे, लेकिन जिस भी चेहरे को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करेंगे, उस पर उत्तराखंड को गर्व होगा.