ETV Bharat / state

Delhi Corona: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 514 मरीज ठीक हुए, 199 नए मामले आए, तीन मरीजों की मौत - 5 ways to prevent corona

राजधानी दिल्ली में कोरोना का असर कम देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सिर्फ 199 मामले सामने आए. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. सबसे सुखद यह रहा कि इस दौरान 514 मरीज ठीक भी हो गए. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 111 मरीज दिल्ली के और 40 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 199 नए मामले सामने आए और इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. तीनों मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 514 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 7.07 प्रतिशत रही. 2815 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1653 रह गई है. 1303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 151 और आठ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 65 मरीज आईसीयू, 56 आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में से 111 मरीज दिल्ली के और 40 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 159 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 817 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीज, लेडी हार्डिंग में 10, जीटीबी में आठ, सफदरजंग में तीन, राम मनोहर लोहिया में आठ, मुख्य एम्स में 17, होली फैमिली में चार, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में छह, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में पांच, फोर्टिस वसंत कुंज में तीन, सर गंगाराम में पांच, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में दो और जयपुर गोल्डन में दो मरीज भर्ती है. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढे़ंः Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें कोर्ट का पूरा आदेश

कोरोना से बचाव के 5 उपायः

  1. थोड़ा लक्षण दिखते ही जांच कराएं
  2. मुंह पर हाथ रखकर छीकें और हाथों को धोएं
  3. मास्क पहनें और भीड़ में जाने से बचें
  4. एक मीटर की दूरी है जरूरी
  5. बूस्टर डोज लगवाएं

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में महिला से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में मारी लात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 199 नए मामले सामने आए और इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. तीनों मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 514 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 7.07 प्रतिशत रही. 2815 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1653 रह गई है. 1303 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 151 और आठ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 65 मरीज आईसीयू, 56 आक्सीजन सपोर्ट पर और नौ मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में से 111 मरीज दिल्ली के और 40 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 159 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 817 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीज, लेडी हार्डिंग में 10, जीटीबी में आठ, सफदरजंग में तीन, राम मनोहर लोहिया में आठ, मुख्य एम्स में 17, होली फैमिली में चार, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में छह, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में पांच, फोर्टिस वसंत कुंज में तीन, सर गंगाराम में पांच, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में दो और जयपुर गोल्डन में दो मरीज भर्ती है. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढे़ंः Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें कोर्ट का पूरा आदेश

कोरोना से बचाव के 5 उपायः

  1. थोड़ा लक्षण दिखते ही जांच कराएं
  2. मुंह पर हाथ रखकर छीकें और हाथों को धोएं
  3. मास्क पहनें और भीड़ में जाने से बचें
  4. एक मीटर की दूरी है जरूरी
  5. बूस्टर डोज लगवाएं

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल में महिला से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में मारी लात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.