नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन 300 से नीचे है. हालांकि संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हो गई है और अब यह 0.37 फीसदी पर आ गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.32 फीसदी है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर 97.97 फीसदी पर पहुंच गई है.
संक्रमण दर 6.2 फीसदी
शुक्रवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 266 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,33,542 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.2 फीसदी है.
24 घंटे में 7 की मौत
मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 8 था. आज की बढ़ोतरी के बाद मौत का कुल आंकड़ा 10,789 हो गया है. वहीं, मौत की दर अभी 1.7 फीसदी है. कोरोना को मात देने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 31ओ लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,20,693 हो गया है.
2060 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या लगातार नीचे आ रही है. अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन को मिलाकर दिल्ली में 2060 सक्रिय मरीज हैं. गौर करने वाली बात यह है कि होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन हजार से कम है. यह संख्या अब घटकर 825 हो गई है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में बड़ी कमी दिख रही है. अब यह आंकड़ा 943 हो गया है.
ये भी पढ़ें:-सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे राघव चड्डा, कोरोना टीकाकरण का लिया जायजा
अब तक एक करोड़ 2 लाख टेस्ट
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या भी अब घटकर दो हजार से नीचे आ गई है. दिल्ली में अब 1836 कंटेंमेंट जोन्स हैं. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 71,850 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 43,105 टेस्ट RT-PCR माध्यम से हुए हैं. यह एक दिन में हुए RTPCR टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं आज 28,745 टेस्ट एंटीजन माध्यम से हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,02,12,593 हो गया है.