नई दिल्ली: फर्जी कंपनियों के जरिए लेनदेन के आरोप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ईडी ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि देर है अंधेर नहीं यह तो अभी शुरुआत है. आगे शराब मंत्री मनीष सिसोदिया की भी बारी है.
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा की "सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी ईडी के द्वारा की गई है जबकि यह गिरफ्तारी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से इनका पूर्व में बीच बचाव किया था वह मीडिया के सामने बैठे और इमानदारी की दुहाई दी थी वह सबने देखा था. जिस तरीके से पंजाब चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी रोकी गई, उसकी जांच होनी चाहिए."
अनिल चौधरी ने कहा कि "सब लोग जानते थे कि सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के लिए पैसे उगाई का काम करते थे. उस काले पैसे को सफेद करने का काम करते थे." उन्होंने कहा कि "ईडी ने जो कार्रवाई की है वह बहुत बड़ी और सही है. पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. आप पार्टी के 38 एमएलए पर गंभीर आरोपों के लिफ्ट हैं, जिसमें से कुछ भ्रष्टाचार के कारण जेल जा चुके हैं." साथ ही कहा कि "मनीष सिसोदिया जिस तरीके से शराब माफियाओं को दिल्ली बेच दिया है. अगला नाम जेल जाने में शराब मंत्री मनीष सिसोदिया का होगा."
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप