नई दिल्लीः बेमौसम बरसात से राहत रहने के बाद अब दिल्ली-NCR में गर्मी एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. 12 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आज दिल्ली-NCR में धूल भरी तेज हवाएं या आंधी आने की संभावना है. मई के महीने में अब गर्मी अपना सितम दिखाने लगी है. दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. बंगाल से बिहार जैसे कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.
जैसे-जैसे चक्रवात मोका रफ्तार पकड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत के तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज यानी 12 मई की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं कल 13 मई को यहां धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
अचानक गर्मी के प्रकोप से आने वाले दिन दिल्ली वालों के लिए मुसीबत वाले हो सकते हैं. तेज धूप, उमस वाली गर्मी के बीच अपनी सेहत का भी लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है. दिल्ली में लगातार अब भीषण गर्मी पड़ेगी, जिसकी वजह से लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा. दिल्ली एनसीआर में दोपहर के वक्त में लू के थपेड़े पढ़ रहे हैं काफी तेज धूप भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Cyclone Mocha : चक्रवाती तूफान में आज बदलेगा 'मोका': IMD
IMD के मुताबिक, शनिवार 13 मई से 15 मई तक कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात मोचा शुक्रवार को तेज होगा. विभाग ने मछुआरों, जहाजों, नावों को रविवार तक बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है. चक्रवाती तूफान की वजह से त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार से भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में भी रविवार को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही 13 मई को तूफान पीक पर होगा.
ये भी पढ़ेंः Horoscope 12 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल