नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में लड़की के बगल में बैठकर एक युवक ने अश्लील हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अश्लील हरकत करने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को नोटिस भेजा है. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि नोटिस में उन्होंने मेट्रो और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने युवक की हरकत को शर्मनाक बताया है. युवक की इस शर्मनाक हरकत को एक लड़की ने चुपके से अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से ऐसी हरकतों की वजह से काफी सुर्खियों में है. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि क्या दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर यह लड़का गलत हरकत कर रहा है तो बाकी पैसेंजर क्या कर रहे हैं. हड्डी तोड़ देनी चाहिए इसकी.
-
Came across a viral video where a man can be seen shamelessly masturbating in Delhi Metro. It is absolutely disgusting and sickening. I am issuing a notice to Delhi Police and Delhi Metro to ensure strictest possible action against this shameful act.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Came across a viral video where a man can be seen shamelessly masturbating in Delhi Metro. It is absolutely disgusting and sickening. I am issuing a notice to Delhi Police and Delhi Metro to ensure strictest possible action against this shameful act.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 28, 2023Came across a viral video where a man can be seen shamelessly masturbating in Delhi Metro. It is absolutely disgusting and sickening. I am issuing a notice to Delhi Police and Delhi Metro to ensure strictest possible action against this shameful act.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 28, 2023
ये भी पढे़ंः सीबीआई टीम पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक के आवास पर पहुंची
इससे पहले बिकनी पहने लड़की की मेट्रो में सफर करते हुए वीडियो वायरल हुई थी. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद दो युवक लड़कियों की तरह स्कर्ट पहनकर और लड़कियों के बैग लेकर मेट्रो में सफर कर रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ. तमाम यूट्यूब पर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी मेट्रो में कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते रहते हैं जिससे कि उनकी फॉलोवरशिप बढ़े.