नई दिल्ली/अजमेर: विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स चल रहा है. उर्स में देश के जाने माने लोग, राजनेता चादर पेश कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अजमेर दरगाह शरीफ में चादर भेजी है. दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफआई स्माइली ने केजरीवाल व दिल्ली सरकार की ओर से पवित्र मजार पर चादर पेश की. इस दौरान दिल्ली में अमन-चैन, देश की खुशहाली, कोरोना के खात्मे, किसानों की मांगे पूरी करने के लिए भी ख्वाजा साहब से कामना की.
एफआई स्माइली ने अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पढ़कर सुनाया. संदेश में केजरीवाल ने ख्वाजा को सांप्रदायिक सद्भाव और कौमी एकता की मिसाल बताया और कहा कि यहां सभी धर्मों के लोग एक साथ सजदा करते हैं. उन्होंने ख्वाजा उर्स में आए सभी खादिम समुदाय व अकीदतमंदों को शुभकामनाएं दी और अपनी अकीदत का इजहार किया. इस दौरान खादिम ने आप से जुड़े लोगों को जियारत करवाकर उनकी दस्तारबंदी की साथ ही तबर्रूख भेंट किया.
राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी की ओर से चादर पेश
राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी की ओर से तिरंगा चादर पेश की गई. वाराणसी से सौहार्द का संदेश लेकर आए राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि वो कई साल से इसी तरह ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर में तिरंगा चादर लेकर आ रहे हैं.