ETV Bharat / state

NCC गणतंत्र दिवस शिविर 2023 : सीएम केजरीवाल ने समाज में एनसीसी के योगदानों को सराहा - सीएम अरविंद केजरीवाल

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गेट नंबर-1 करियप्पा परेड ग्राउंड और एकता के जरिए एनसीसी कैंप क्षेत्र तक पायलट किया. साथ ही एनसीसी आरडी कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा एनसीसी के विकास को प्रोत्साहित किया है और जहां भी जरूरत पड़ी है, मदद के लिए आगे रहे हैं.

delhi news hindi
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में सीएम केजरीवाल
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और समाज में एनसीसी के योगदान की सराहना की. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से तभी आगे बढ़ेंगे, जब हम ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करेंगे. आप समाज के पथ प्रदर्शक बनें और अपने अच्छे काम को जारी रखें, जिससे आने वाली पीढ़ियां आपके गुण और जोश का अनुसरण करे. एनसीसी कैंप वास्तव में हमारे देश की एक छोटी सी दुनिया है, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के कैडेटों का प्रतिनिधित्व है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा एनसीसी के विकास को प्रोत्साहित किया है और जहां भी जरूरत पड़ी है, मदद के लिए आगे रहे हैं. दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से गणतंत्र दिवस शिविर-2023 का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी आरडी कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखा. उनको गेट नंबर-1 करियप्पा परेड ग्राउंड और एकता के जरिए एनसीसी कैंप क्षेत्र तक पायलट किया गया. डीजी एनसीसी की तरफ से सीएम की अगवानी की गई. सबसे पहले सीएम केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई. सलामी के बाद मुख्यमंत्री ने डीजी एनसीसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

उन्होंने एनसीसी बैंड द्वारा प्रस्तुत बैंड का आनंद लिया. इसके बाद, सीएम ने फ्लैग एरिया का दौरा किया. यह फ्लैग एरिया 17 राज्य एनसीसी निदेशालयों की तरफ से प्रस्तुत विभिन्न विषयों का प्रतिनिधित्व करता है. इसके बाद उन्होंने ‘हॉल ऑफ फेम’ का दौरा किया और ऑडोटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा. समापन एनसीसी गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कैडेट्स के साथ बातचीत की.

delhi news
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान

CM केजरीवाल ने 75 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी को 75 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी की इस यात्रा का हर कदम समृद्ध विरासत और परंपरा से ओत-प्रोत रहा है. एनसीसी ने हमारे देश के साथ-साथ खुद को विकसित और रूपांतरित किया है. आज आप सभी के साथ समय साझा करके मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपका प्रशिक्षण, आपके अनुशासन, भाईचारा, एक धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और आप के अंदर समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा के आदर्शों के साथ आत्मसात करता है. वर्तमान में हमारे देश को इन मूल्यों की बहुत जरूरत है. मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि एनसीसी की ओर से हमारे युवाओं को देश के एक जिम्मेदार, सामाजिक रूप से जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि आप सभी ने कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम में भाग लिया है. मुझे विश्वास है कि इस शिविर से आप सभी की अच्छी यादें जुड़ी होंगी. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एनसीसी के आदर्शों को हमेशा याद रखें. चाहे आप कोई भी रास्ता अपनाएं या भाग्य आपके लिए कुछ भी चुने. मैं ऐसा इसलिए कहता हूं, क्योंकि एक नागरिक के रूप में हमें हमेशा ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करना चाहिए और इसके लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. तभी हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रगति कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी

एनसीसी आरडीसी के बारे में एक नजर

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर हर साल दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 2155 कैडेट शिविर में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा मित्र देशों (अर्जेंटीना, ब्राजील, फिजी, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, मंगोलिया, मॉरीशस, मालदीव, मोजाम्बिक, नेपाल, न्यूजीलैंड, रूस, सेशेल्स, सूडान, ताजिकिस्तान, यूके, यूएसए, उज्बेकिस्तान और वियतनाम) से 32 अधिकारी और 166 कैडेट एनसीसी के अतिथि के रूप में 15 से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेते हैं.

ये भी पढ़ें : JNU और दिल्ली-IIT के प्रोफेसरों से ठगी, घर दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर-2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और समाज में एनसीसी के योगदान की सराहना की. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से तभी आगे बढ़ेंगे, जब हम ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करेंगे. आप समाज के पथ प्रदर्शक बनें और अपने अच्छे काम को जारी रखें, जिससे आने वाली पीढ़ियां आपके गुण और जोश का अनुसरण करे. एनसीसी कैंप वास्तव में हमारे देश की एक छोटी सी दुनिया है, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के कैडेटों का प्रतिनिधित्व है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा एनसीसी के विकास को प्रोत्साहित किया है और जहां भी जरूरत पड़ी है, मदद के लिए आगे रहे हैं. दिल्ली छावनी में राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से गणतंत्र दिवस शिविर-2023 का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी आरडी कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों को देखा. उनको गेट नंबर-1 करियप्पा परेड ग्राउंड और एकता के जरिए एनसीसी कैंप क्षेत्र तक पायलट किया गया. डीजी एनसीसी की तरफ से सीएम की अगवानी की गई. सबसे पहले सीएम केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई. सलामी के बाद मुख्यमंत्री ने डीजी एनसीसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

उन्होंने एनसीसी बैंड द्वारा प्रस्तुत बैंड का आनंद लिया. इसके बाद, सीएम ने फ्लैग एरिया का दौरा किया. यह फ्लैग एरिया 17 राज्य एनसीसी निदेशालयों की तरफ से प्रस्तुत विभिन्न विषयों का प्रतिनिधित्व करता है. इसके बाद उन्होंने ‘हॉल ऑफ फेम’ का दौरा किया और ऑडोटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा. समापन एनसीसी गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कैडेट्स के साथ बातचीत की.

delhi news
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान

CM केजरीवाल ने 75 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी को 75 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी की इस यात्रा का हर कदम समृद्ध विरासत और परंपरा से ओत-प्रोत रहा है. एनसीसी ने हमारे देश के साथ-साथ खुद को विकसित और रूपांतरित किया है. आज आप सभी के साथ समय साझा करके मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपका प्रशिक्षण, आपके अनुशासन, भाईचारा, एक धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और आप के अंदर समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा के आदर्शों के साथ आत्मसात करता है. वर्तमान में हमारे देश को इन मूल्यों की बहुत जरूरत है. मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि एनसीसी की ओर से हमारे युवाओं को देश के एक जिम्मेदार, सामाजिक रूप से जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि आप सभी ने कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम में भाग लिया है. मुझे विश्वास है कि इस शिविर से आप सभी की अच्छी यादें जुड़ी होंगी. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एनसीसी के आदर्शों को हमेशा याद रखें. चाहे आप कोई भी रास्ता अपनाएं या भाग्य आपके लिए कुछ भी चुने. मैं ऐसा इसलिए कहता हूं, क्योंकि एक नागरिक के रूप में हमें हमेशा ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा में विश्वास करना चाहिए और इसके लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. तभी हम एक राष्ट्र के रूप में सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रगति कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी

एनसीसी आरडीसी के बारे में एक नजर

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर हर साल दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 2155 कैडेट शिविर में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा मित्र देशों (अर्जेंटीना, ब्राजील, फिजी, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, मंगोलिया, मॉरीशस, मालदीव, मोजाम्बिक, नेपाल, न्यूजीलैंड, रूस, सेशेल्स, सूडान, ताजिकिस्तान, यूके, यूएसए, उज्बेकिस्तान और वियतनाम) से 32 अधिकारी और 166 कैडेट एनसीसी के अतिथि के रूप में 15 से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेते हैं.

ये भी पढ़ें : JNU और दिल्ली-IIT के प्रोफेसरों से ठगी, घर दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.