ETV Bharat / state

AAP vs Delhi BJP: जीएसटी संग्रह वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- GST बढ़ाने में केजरीवाल सरकार की कोई भूमिका नहीं - डीटीसी के रिटायर कर्मचारियों का प्रदर्शन

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के जीएसटी संग्रह वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में GST बढ़ाने में केजरीवाल सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने जीएसटी संग्रह 15 प्रतिशत बढ़ने का दावा किया था. सचदेवा ने कहा कि जीएसटी बढ़ाने में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है. क्योंकि इसके संग्रह की निगरानी और सुनिश्चितीकरण भारतीय परिषद द्वारा किया जाता है.

भारतीय परिषद समय-समय पर निर्माताओं और व्यापारियों को प्रेरित करने के लिए कर की दरों को बढ़ाती या घटाती है, साथ ही Tax की चोरी को रोकती है. सचदेवा ने कहा कि अन्य सभी राज्यों की तरह दिल्ली सरकार को भी जीएसटी का आधा हिस्सा मिलता है. जीएसटी द्वारा एकत्रित परिषद मामले की जड़ यह है कि जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई है, कई थोक व्यापारी संगठन एनसीआर में स्थानांतरित होने पर विचार कर रहे हैं. वहीं दिल्ली भाजपा के पदाधिकारियों ने बार-बार उन्हें यहां रहने के लिए मनाया है.

नए अस्पताल और स्कूल का दावा झूठा: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आतिशी का दिल्ली को नए अस्पताल और स्कूल देने का दावा बेहद भ्रामक है, क्योंकि इन 8 वर्षों में दिल्ली में कोई नया अस्पताल या स्कूल नहीं खोला गया है. दरअसल, दिल्ली सरकार मौजूदा अस्पतालों में नए बिस्तर जोड़ने में भी विफल रही है, जहां तक स्कूलों का सवाल है, 2013 के बाद से दिल्ली में कोई नया स्कूल नहीं जोड़ा गया है और यह रिकॉर्ड में है. हां विलय के कारण 5 स्कूल जरुर बंद हो गए हैं. केजरीवाल सरकार ने केवल कुछ मौजूदा स्कूल भवनों का नवीनीकरण किया है.

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल को दिया अल्टीमेंटम: मुख्यमंत्री आवास के बाहर डीटीसी के रिटायर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से पेंशन नहीं मिली है. कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप साहरावत और भाजपा सांसद भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 सालों में सभी सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. आज सभी विभाग के कर्मचारी परेशान हैं. उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल आने वाले 7 दिनों में डीटीसी के 21000 रिटायर पेंशनधारियों के रुके हुए वेतन जारी नहीं किया तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UCC पर सिखों को लेकर 'AAP' कन्फ्यूज, भगवंत मान ने केजरीवाल से अलग सुर अलापा

दिल्ली में सिर्फ 3500 बसें बची: रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहा करते थे कि दिल्ली को 11000 बसों की जरूरत है. उन्हें 8 साल सत्ता में आए हुएो गए हैं लेकिन अभी तक एक भी बस नहीं खरीदा. आज सिर्फ 3800 बसें ही दिल्ली की सड़कों पर रह गई हैं. जबकि केजरीवाल ज़ब पहली बार सरकार में आई थी उस वक़्त डीटीसी बसों की संख्या लगभग 6500 थी. बिधूड़ी ने कहा कि आज सड़कों पर दौड़ती डीटीसी बसे कभी बंद हो जाती है तो कभी आग के गोले में बदल जाती है. केजरीवाल अभी भी काम करने की जगह दिल्लीवासियों से सिर्फ झूठे वायदे और भ्रामक बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Robotics League: शुरू हुई दिल्ली रोबोटिक्स लीग और एचई-21 प्रदर्शनी, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने जीएसटी संग्रह 15 प्रतिशत बढ़ने का दावा किया था. सचदेवा ने कहा कि जीएसटी बढ़ाने में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है. क्योंकि इसके संग्रह की निगरानी और सुनिश्चितीकरण भारतीय परिषद द्वारा किया जाता है.

भारतीय परिषद समय-समय पर निर्माताओं और व्यापारियों को प्रेरित करने के लिए कर की दरों को बढ़ाती या घटाती है, साथ ही Tax की चोरी को रोकती है. सचदेवा ने कहा कि अन्य सभी राज्यों की तरह दिल्ली सरकार को भी जीएसटी का आधा हिस्सा मिलता है. जीएसटी द्वारा एकत्रित परिषद मामले की जड़ यह है कि जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई है, कई थोक व्यापारी संगठन एनसीआर में स्थानांतरित होने पर विचार कर रहे हैं. वहीं दिल्ली भाजपा के पदाधिकारियों ने बार-बार उन्हें यहां रहने के लिए मनाया है.

नए अस्पताल और स्कूल का दावा झूठा: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आतिशी का दिल्ली को नए अस्पताल और स्कूल देने का दावा बेहद भ्रामक है, क्योंकि इन 8 वर्षों में दिल्ली में कोई नया अस्पताल या स्कूल नहीं खोला गया है. दरअसल, दिल्ली सरकार मौजूदा अस्पतालों में नए बिस्तर जोड़ने में भी विफल रही है, जहां तक स्कूलों का सवाल है, 2013 के बाद से दिल्ली में कोई नया स्कूल नहीं जोड़ा गया है और यह रिकॉर्ड में है. हां विलय के कारण 5 स्कूल जरुर बंद हो गए हैं. केजरीवाल सरकार ने केवल कुछ मौजूदा स्कूल भवनों का नवीनीकरण किया है.

रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल को दिया अल्टीमेंटम: मुख्यमंत्री आवास के बाहर डीटीसी के रिटायर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से पेंशन नहीं मिली है. कर्मचारियों के इस प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप साहरावत और भाजपा सांसद भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 सालों में सभी सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. आज सभी विभाग के कर्मचारी परेशान हैं. उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल आने वाले 7 दिनों में डीटीसी के 21000 रिटायर पेंशनधारियों के रुके हुए वेतन जारी नहीं किया तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UCC पर सिखों को लेकर 'AAP' कन्फ्यूज, भगवंत मान ने केजरीवाल से अलग सुर अलापा

दिल्ली में सिर्फ 3500 बसें बची: रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल कहा करते थे कि दिल्ली को 11000 बसों की जरूरत है. उन्हें 8 साल सत्ता में आए हुएो गए हैं लेकिन अभी तक एक भी बस नहीं खरीदा. आज सिर्फ 3800 बसें ही दिल्ली की सड़कों पर रह गई हैं. जबकि केजरीवाल ज़ब पहली बार सरकार में आई थी उस वक़्त डीटीसी बसों की संख्या लगभग 6500 थी. बिधूड़ी ने कहा कि आज सड़कों पर दौड़ती डीटीसी बसे कभी बंद हो जाती है तो कभी आग के गोले में बदल जाती है. केजरीवाल अभी भी काम करने की जगह दिल्लीवासियों से सिर्फ झूठे वायदे और भ्रामक बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Robotics League: शुरू हुई दिल्ली रोबोटिक्स लीग और एचई-21 प्रदर्शनी, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.