नई दिल्ली: पुलवामा हमले को सात दिन गुजर चुके हैं देशभर में इसे लेकर आक्रोष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आरोप है कि पाकिस्तान द्वारा कराए गए इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कवायदें भी चल रही हैं. इसी कड़ी में ऑटो-टैक्सी चालक रोजाना दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर जाकर हमले के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं.
गुरुवार को पुरानी दिल्ली स्टेशन के बाहर एक बार फिर दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालकों ने पुलवामा में कराए गए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. इन लोगों ने यहां अपने अपने वाहनों के ऊपर पाकिस्तान के खिलाफ संदेश लिखकर पोस्टर चिपकाए. इसी के साथ यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की गई.
सेना को खुली छूट देनी चाहिए
ऑटो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा कि शहीदों के परिवारों के इस मुश्किल समय में पूरा देश साथ खड़ा है. सोनी ने कहा कि हम अपने जवानों का बदला चाहते हैं और ये बदला होकर ही रहेगा. उन्होंने मांग की कि भारत सरकार सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट देनी चाहिए.
सभी यूनियन सुरक्षा के लिए देश के साथ
ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने कहा कि जब बात देश सुरक्षा की है तो सभी यूनियन साथ खड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के जवानों पर ऐसा कायराना हमला कर आकर अपनी सबसे बड़ी गलती कर बैठा है. उसे इसकी कीमत हर हाल में चुकानी होगी.