नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर दिखने लगा है. कई राज्यों के अधिकतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट दर्ज की गई है. दिल्ली में बीते 10 और 11 दिसंबर सीजन का सबसे ठंड़ा दिन रहा. मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत के तापमान में 15 दिसंबर तक और गिरावट आने की आशंका जताई है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6°c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 24°c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है.
पूरे दिन तापमान 12°c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है. 2.4 की रफ्तार से हवा चलेगी और 3.66 की रफ्तार के साथ 134 डिग्री पर हवा चलेगी. दिल्ली के साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बुधवार को 16 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 15 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 15 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
- यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: हवा के खराब स्तर ने दिल्ली में बढ़ा दी मास्क, नेबुलाइजर और कफ सिरप की डिमांड
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार की सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 326 है. एनसीआर के फरीदाबाद में AQI लेवल सुबह के समय 275, गुरुग्राम में 273, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 314, हिसार में 162, हापुड़ में 291 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 300 के पार और 400 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 373, श्री फोर्ट में 322, आरके पुरम में 356, पंजाब में 352, अलीपुर में 324, नेहरू नगर में 379,जबकि दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.