नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव रिचा ग्लोबल कंपनी में मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कंपनी में काम करने वाली महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया. इसमें डीसीपी महिला सुरक्षाप्रीति यादव डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर वर्णिका सिंह एवं रिचा ग्लोबल कंपनी के मैनेजर अभिषेक व अन्य मौजूद रहे.
डीसीपी महिला सुरक्षा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 300 महिलाओं को सम्बोधित कर उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि आज की महिलाएं पूर्ण रूप से सशक्त हैं तथा निर्भीक होकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ कभी भी छेड़खानी होती है तो महिलाएं शर्म के मारे शिकायत नहीं करती, जबकि महिलाओं को शिकायत जरूर करनी चाहिए. तभी उनके खिलाफ कार्यवाई होगी और समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने कहा कि अपने घर के छोटे बच्चों को समझाये कि उनके साथ यदि कोई भी गलत व्यवहार करता है, तो अपने माता-पिता को निर्भीक होकर बताये, जिससे बच्चों के साथ गलत व्यवहार करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जा सके.
इसे भी पढ़ें: नोएडा और NCR के घरों में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
मिशन शक्ति कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने कहा कि यदि आपके साथ या आपके बच्चे के साथ कही भी उत्पीड़न होता है, तो आप उसके खिलाफ आवाज उठाएं. पुलिस से सहायता लें, पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है. ऐसी कोई भी घटना, जिससे आपके सम्मान को ठेस पंहुचे, तत्काल हेल्प लाइन नम्बर 1090 अथवा डॉयल 112 पर सम्पर्क करें. पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पलक झपकते ही कारों का सिक्योरिटी सिस्टम फेल कर सकता है यह फेरीवाला, करतूत जानकर हैरान रह जाएंगे आप