नई दिल्ली: अगर आप डीडीए फ्लैट पाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए डीडीए ने एक बार फिर मौका दिया है. डीडीए ने अपनी 18 हजार फ्लैटों की आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तारीख को एक माह के लिए बढ़ा दिया है.
अब आवेदक आगामी 10 जून तक इस आवासीय योजना में आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई थी.
नरेला में 16 हजार फ्लैट
जानकरी के मुताबिक डीडीए ने 25 मार्च को साल 2019 की आवासीय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इस आवासीय योजना में कुल 18 हजार फ्लैट निकाले गए हैं जिनमें से 2 हजार फ्लैट वसंत कुंज में हैं. वहीं अन्य 16 हजार फ्लैट नरेला में निकाले गए हैं.
इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. डीडीए ने इस योजना के तहत 10 मई तक आवेदन मांगे थे, लेकिन आवेदन की संख्या बेहद कम होने के चलते अब इसकी अंतिम तारीख को एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है.
लोगों को नहीं भा रहे डीडीए के फ्लैट
सूत्रों की माने तो डीडीए की आवासीय योजना में निकाले गए फ्लैट लोगों को नहीं भा रहे हैं. एक तरफ जहां वसंत कुंज के फ्लैटों की कीमत आम लोगों के बजट के बाहर है तो वहीं दूसरी तरफ नरेला में फ्लैट की लोकेशन लोगों को पसंद नहीं आ रही है. अभी तक इस बार की आवासीय योजना भी साल 2017 की आवासीय योजना के जैसे फ्लॉप नजर आ रही है.
यही वजह है कि 45 दिन के समय में 20 हजार आवेदन भी डीडीए के पास नहीं आ सके हैं. डीडीए अब आने वाले एक माह में अधिक से अधिक आवेदन जुटाने की कोशिश करेगी.
इन जगहों पर बनाये गए हैं फ्लैट
जगह | फ्लैट | टाइप | कीमत |
वसंत कुंज ब्लॉक | एफ 80 | एमआईजी | 115-140 लाख |
वसंत कुंज सेक्टर बी | 72 | एमआईजी | 93-112 लाख |
वसंत कुंज ब्लॉक | एफ 336 | एचआईजी | 143-172 लाख |
वसंत कुंज ब्लॉक बी-ई | 579 | एचआईजी | 96-98 लाख |
वसंत कुंज ब्लॉक बी-ई | 219 | एचआईजी | 48-57 लाख |
नरेला सेक्टर A1,A5 | 976 | एलआईजी | 66-85 लाख |
नरेला पॉकेट 4, 5 | 8164 | ईडब्ल्यूएस | 22-23 लाख |
नरेला सेक्टर A1, A4 | 6536 | ईडब्ल्यूएस | 17-20 लाख |
इन बैंकों से किये जा सकेंगे आवेदन
डीडीए के अनुसार आवेदक डीडीए की वेबसाइट के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
आगामी अगस्त माह में इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन ड्रा निकाला जा सकता है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट पाने वाले उसे अगले पांच साल तक बेच नहीं सकेंगे. वहीं अन्य सभी केटेगरी के फ्लैट को बेचने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.
ईडब्ल्यूएस फ्लैट के आवेदन फॉर्म के लिए 25 हजार रुपये, एलआइजी फ्लैट के लिए एक लाख रुपये जबकि एमआइजी एवं एचआईजी फ्लैट के लिए दो लाख रुपये आवेदन फॉर्म के साथ डीडीए में जमा कराने होंगे.