ETV Bharat / state

CUET-UG: स्नातक में चाहिए दाखिला, बारहवीं के अंक भूल जाओ, 21 से इस परीक्षा में होना होगा शामिल

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित अन्य कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट(CUET) यूजी की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. यह परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: बारहवीं पास कर चुके छात्र अब स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित अन्य कॉलेजों में दाखिला का सपना बुन रहे हैं. हाल में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने बारहवीं के परिणाम जारी किए. इसमें कई छात्रों ने कई विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका दिल्ली के कॉलेज में दाखिला आसानी से हो जाएगा. लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि स्नातक में दाखिला अब बारहवीं के अंक के आधार पर नहीं होगा.

स्नातक प्रोग्राम में दाखिला के लिए उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट(CUET) यूजी की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. अगर वे इस परीक्षा में नहीं बैठते हैं तो उनका कॉलेज में दाखिला पाने का सपना टूट जाएगा. ऐसे में बारहवीं पास छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शामिल होना होगा. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरी बार कॉलेज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) का प्रयोग कर रहे हैं. इससे पहले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET-UG के आधार पर दाखिला दिया गया था.

21 से शुरू होगी CUET परीक्षा
बारहवीं पास छात्र जिन्होंने CUET-UG परीक्षा देने के लिए पंजीरकण कराया था. उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी. वहीं 7 जून तक तारीख आरक्षित की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार गत वर्ष की तुलना में अधिक छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


डीयू में दाखिला कैसे मिलेगा
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों की 70 हजार सीटों पर स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए डीयू गत वर्ष की तरह ही इस साल भी सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत करेगा. इन सभी 69 कॉलेजों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट(CUET) के माध्यम से ही दाखिला सुनिश्चित किया जाएगा. डीयू के दाखिला डीन हनीत गांधी बताती हैं कि डीयू सीएसएएस पोर्टल जल्द ही लॉन्च करेगा. कहा कि CUET-UG की परीक्षा खत्म होते ही हम पोर्टल डीयू की वेबसाइट पर एक्टिव कर देंगे. बताया कि इस पोर्टल पर तीन राउंड होंगे जो दाखिला पक्का करेंगे. पहले राउंड में आवेदक को अपना बेसिक जानकारी से संबंधित फॉर्म भरना होगा, किस कॉलेज में दाखिला चाहिए. वहीं दूसरे राउंड में CUET-UG के आधार पर मिले अंक भरना होगा और तीसरे राउंड में सीट लॉक कर दाखिला पक्का करना होगा.

ये भी पढ़ें : Action against Stunt: नोएडा में स्टंट करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर चालान के साथ सीज हो जाएगी गाड़ी

नई दिल्ली: बारहवीं पास कर चुके छात्र अब स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित अन्य कॉलेजों में दाखिला का सपना बुन रहे हैं. हाल में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने बारहवीं के परिणाम जारी किए. इसमें कई छात्रों ने कई विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका दिल्ली के कॉलेज में दाखिला आसानी से हो जाएगा. लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि स्नातक में दाखिला अब बारहवीं के अंक के आधार पर नहीं होगा.

स्नातक प्रोग्राम में दाखिला के लिए उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट(CUET) यूजी की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. अगर वे इस परीक्षा में नहीं बैठते हैं तो उनका कॉलेज में दाखिला पाने का सपना टूट जाएगा. ऐसे में बारहवीं पास छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शामिल होना होगा. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरी बार कॉलेज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) का प्रयोग कर रहे हैं. इससे पहले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET-UG के आधार पर दाखिला दिया गया था.

21 से शुरू होगी CUET परीक्षा
बारहवीं पास छात्र जिन्होंने CUET-UG परीक्षा देने के लिए पंजीरकण कराया था. उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी. वहीं 7 जून तक तारीख आरक्षित की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार गत वर्ष की तुलना में अधिक छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.


डीयू में दाखिला कैसे मिलेगा
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों की 70 हजार सीटों पर स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए डीयू गत वर्ष की तरह ही इस साल भी सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत करेगा. इन सभी 69 कॉलेजों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट(CUET) के माध्यम से ही दाखिला सुनिश्चित किया जाएगा. डीयू के दाखिला डीन हनीत गांधी बताती हैं कि डीयू सीएसएएस पोर्टल जल्द ही लॉन्च करेगा. कहा कि CUET-UG की परीक्षा खत्म होते ही हम पोर्टल डीयू की वेबसाइट पर एक्टिव कर देंगे. बताया कि इस पोर्टल पर तीन राउंड होंगे जो दाखिला पक्का करेंगे. पहले राउंड में आवेदक को अपना बेसिक जानकारी से संबंधित फॉर्म भरना होगा, किस कॉलेज में दाखिला चाहिए. वहीं दूसरे राउंड में CUET-UG के आधार पर मिले अंक भरना होगा और तीसरे राउंड में सीट लॉक कर दाखिला पक्का करना होगा.

ये भी पढ़ें : Action against Stunt: नोएडा में स्टंट करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर चालान के साथ सीज हो जाएगी गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.