नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सीपी एसएन श्रीवास्तव ने आज पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग की. इस मीटिंग में कोविड के बढ़ते मामलों पर बात की गई. साथ ही आपराधिक मामलों के संबंध में भी समीक्षा हुई. इसके अलावा कानून-व्यवस्था बनाये रखने, अपराध और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए.
जांच हेतु SHO और आईओ को कैप्सूल कोर्स जरूरी
सीपी दिल्ली ने कहा की आपराधिक मामलों की कानूनी और वैज्ञानिक पहलुओं से भी जांच के लिए सभी SHO और IO को कैप्सूल कोर्स करना चाहिए. ताकि और बेहतर तरीके से पुलिस अपने काम को अंजाम दे सके.
ये भी पढ़ें- विधायक अमानतुल्ला खान ने की नरसिंहानंद पर FIR की मांग, आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध का जल्द निपटारा
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों, किडनेपिंग और पोस्को के मामलों के विषय मे भी जानकारी लेते हुए मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपराधियों पर निगाह रखने और उनसे निपटने के लिए एक योजना को तैयार किया जाना चाहिए और जेल पर बेल से बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने की जरूरत है.
स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी और डीसीपी हुए शामिल
इस मीटिंग में सीपी दिल्ली, चारों जोन के स्पेशल सीपी उपस्थित थे. वहीं जॉइंट कमिश्नर और जिलों के डिप्टी कमिश्नर सहित सभी आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.