नई दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के एक बड़े घटनाक्रम में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके अलावा अदालत ने जेल अधिकारियों को सभी आरोपियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 29 मई को उन्हें अगली सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा.
इससे पहले 12 मई को जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार सभी छह कैदियों को जांच के तहत रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले जाया गया था. आरोपी दीपक, योगेश, राजेश बवानिया, रियाज, चवन्नी और अताउल रहमान को जेल के सीसीटीवी फुटेज से तुलना करने के लिए फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि हत्या करने और हथियार ठिकाने लगाने के दौरान सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गए थे. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या गोगी गैंग के बदमाशों ने तिहाड़ जेल के अंदर ही चाकुओं से गोद कर कर दी थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ेंः K-Store project : केरल सरकार ने राशन की दुकानों को हाई-टेक केंद्रों में बदलना शुरू किया
दिल्ली पुलिस की बढ़ी निगरानीः गैंगस्टर की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-NCR के 25 गैंगस्टरों पर निगरानी बढ़ा दी है. इस क्रम में छापेमारी भी की जा रही है. सोमवार को चीनी गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे रविवार को छेनू पहलवान गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ पुलिस ने काम करने वाले पांच नाबालिगों को भी दबोचा था.