नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की हलचल तेज हो गई है. वहीं इस बार जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव बदले हुए संविधान के साथ होगा. इसके तहत अब स्कूल काउंसलर की संख्या 31 से बढ़कर 43 हो गई है.
31 से बढ़कर 43 हुई काउंसलर की संख्या
जेएनयू में काउंसलर की संख्या बढ़ाने को लेकर शिकायत निवारण कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा गया था. जिससे मंजूरी मिलने के बाद अब काउंसलर की संख्या 43 हो गई है, जो पहले केवल 31 थी.
वहीं जेएनयू में बदले हुए संविधान के मुताबिक अब स्कूल ऑफ सोशल साइंस में छह, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में पांच, स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चर में छह, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में तीन, स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंस में तीन, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस में तीन, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस में दो, स्कूल ऑफ आर्ट एंड एसथेटिक्स में दो, स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में दो, सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस में एक, स्कूल ऑफ संस्कृत इंडिक स्टडीज में तीन, स्कूल आफ कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस में दो, स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन में एक, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में तीन और काउंसलर, पार्ट टाइम कांस्टीट्यूएंसीय में एक में एक काउंसलर है.
बता दें कि काउंसलर का चुनाव भी छात्र संघ चुनाव के साथ ही होता है.
6 सितंबर को होगा मतदान
बता दें कि जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए 6 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं 4 सितंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट होगी.