नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की मौजूदा रफ्तार धीरे-धीरे मंद होती जा रही है, लेकिन दिल्ली सरकार अब संभावित तीसरी कोरोना लहर की तैयारियों में जुटी है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल आज दो महत्वपूर्ण बैठकें करने वाले हैं. ये दोनों बैठकें बीते दिनों तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर बनाई गईं दो कमिटियों के साथ हैं.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
पहली बैठक सुबह 11 बजे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बैठक सुबह 11 बजे एक्सपर्ट कमिटी के साथ होगी, वहीं दूसरी बैठक प्रिपरेशन कमेटी के साथ शाम 4:30 बजे होगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर तीसरी लहर की तैयारियों के लिए ये दो कमेटी बनाई गई थी. पहली एक्सपर्ट कमेटी और दूसरी प्रिपरेशन कमेटी.