ETV Bharat / state

'अगर तिरंगा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा', विधानसभा में बोले केजरीवाल - दिल्ली में तिरंगा को लेकर केजरीवाल का बयान

दिल्ली में तिरंगा फहराने के बीजेपी और कांग्रेस के सवालों के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. अगर तिरंगा भारत में नही फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन
विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शानदार बजट पेश किया. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगे लगाने का विरोध कर रही बीजेपी और कांग्रेस को भी जवाब दिया.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

'इस बजट में भी बिजली-पानी फ्री की सुविधाएं'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये बजट कोरोना काल की बेहद कठिन परिस्थितियों में पेश किया गया. इसके बावजूद इसमें लोगों के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं. सरकार के खर्च बढ़े, लेकिन आमदनी कम हो गई. केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते थे कि अब सरकार की आमदनी खत्म हो गई है तो फ्री बिजली पानी शिक्षा अब बंद हो जाएगी. लेकिन इस बजट में भी यह सभी योजनाएं लागू हैं. पिछले डेढ़ महीने में केंद्र सहित कई राज्यों ने घाटे के बजट पेश किए. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जिसने सरप्लस बजट पेश किया. केजरीवाल ने कहा कि इस बजट को देशभक्ति बजट नाम दिया गया. इन 75 हफ्तों में बजट के जरिए कोशिश की गई है कि देशभक्ति कार्यक्रमों के जरिये लोगों के दिलों में देशभक्ति का भावना जगाई जाएगी. हमारे पाठ्यक्रम में इसकी कमी थी जो अब पूरी हो गई है.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

ये भी पढ़ें- कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में हुआ 'दिल्ली सेलिब्रेट फ्रीडम @ 75' का आगाज, कुछ देर में पहुंचेंगे CM

'अगर तिरंगा भारत में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा'

वहीं तिरंगा फहराने के बीजेपी और कांग्रेस के सवालों के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि जब हम तिरंगा देखते है तो हमारे मुंह से खुद भारत माता की जय निकलता है. जगह जगह दिल्ली में तिरंगे लगाए जा रहे है. समझ नही आता कि अगर तिरंगे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. तिरंगे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब जब केंद्र सरकार ने कोई अच्छी योजना लागू की है तो हमने दलगत भावना से ऊपर उठकर उसका समर्थन किया है. समझ नहीं आ रहा कि भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. अगर तिरंगा भारत में नही फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराना अपराध है क्या ?

वहीं बुजुर्गों को रामलला के दर्शन पर कहा कि क्या बुजुर्गों को रामलला का दर्शन कराना कोई अपराध है. क्यों विरोध कर रहे है विपक्ष वाले. इस बजट में योग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जहां लोग कहेंगे वही दिल्ली सरकार योग कराने की व्यवस्था करेगी. हमने सपना देखा है 2048 का ओलिंपिक दिल्ली में कराने का. सबका सहयोग लेंगे हम इसमें. अकेले दिल्ली से यह संभव नहीं. सबके पास जाएंगे. सबसे सहयोग लेंगे. दिल्ली सरकार अकेले ओलंपिक नहीं करा सकती. सिंगापुर के बराबर प्रति व्यक्ति आय करने के सम्बंध में हमने घोषणा की है. विपक्षी पार्टियां हम पर हंस रही है. 25 साल के अंदर हमारा देश विकसित होगा. ऐसे मुझे भरोसा है. देश के लोग यह कर के दिखाएंगे.

नई दिल्ली: विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शानदार बजट पेश किया. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगे लगाने का विरोध कर रही बीजेपी और कांग्रेस को भी जवाब दिया.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

'इस बजट में भी बिजली-पानी फ्री की सुविधाएं'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये बजट कोरोना काल की बेहद कठिन परिस्थितियों में पेश किया गया. इसके बावजूद इसमें लोगों के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं. सरकार के खर्च बढ़े, लेकिन आमदनी कम हो गई. केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते थे कि अब सरकार की आमदनी खत्म हो गई है तो फ्री बिजली पानी शिक्षा अब बंद हो जाएगी. लेकिन इस बजट में भी यह सभी योजनाएं लागू हैं. पिछले डेढ़ महीने में केंद्र सहित कई राज्यों ने घाटे के बजट पेश किए. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जिसने सरप्लस बजट पेश किया. केजरीवाल ने कहा कि इस बजट को देशभक्ति बजट नाम दिया गया. इन 75 हफ्तों में बजट के जरिए कोशिश की गई है कि देशभक्ति कार्यक्रमों के जरिये लोगों के दिलों में देशभक्ति का भावना जगाई जाएगी. हमारे पाठ्यक्रम में इसकी कमी थी जो अब पूरी हो गई है.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

ये भी पढ़ें- कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में हुआ 'दिल्ली सेलिब्रेट फ्रीडम @ 75' का आगाज, कुछ देर में पहुंचेंगे CM

'अगर तिरंगा भारत में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा'

वहीं तिरंगा फहराने के बीजेपी और कांग्रेस के सवालों के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि जब हम तिरंगा देखते है तो हमारे मुंह से खुद भारत माता की जय निकलता है. जगह जगह दिल्ली में तिरंगे लगाए जा रहे है. समझ नही आता कि अगर तिरंगे लगाए जा रहे हैं तो भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. तिरंगे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब जब केंद्र सरकार ने कोई अच्छी योजना लागू की है तो हमने दलगत भावना से ऊपर उठकर उसका समर्थन किया है. समझ नहीं आ रहा कि भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रहे है. अगर तिरंगा भारत में नही फहरेगा तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा.

विधानसभा में सीएम केजरीवाल का संबोधन

बुजुर्गों को रामलला के दर्शन कराना अपराध है क्या ?

वहीं बुजुर्गों को रामलला के दर्शन पर कहा कि क्या बुजुर्गों को रामलला का दर्शन कराना कोई अपराध है. क्यों विरोध कर रहे है विपक्ष वाले. इस बजट में योग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जहां लोग कहेंगे वही दिल्ली सरकार योग कराने की व्यवस्था करेगी. हमने सपना देखा है 2048 का ओलिंपिक दिल्ली में कराने का. सबका सहयोग लेंगे हम इसमें. अकेले दिल्ली से यह संभव नहीं. सबके पास जाएंगे. सबसे सहयोग लेंगे. दिल्ली सरकार अकेले ओलंपिक नहीं करा सकती. सिंगापुर के बराबर प्रति व्यक्ति आय करने के सम्बंध में हमने घोषणा की है. विपक्षी पार्टियां हम पर हंस रही है. 25 साल के अंदर हमारा देश विकसित होगा. ऐसे मुझे भरोसा है. देश के लोग यह कर के दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.