नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से जुड़े आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि आज दिल्ली में 25 हजार एक्टिव केस हैं और 33 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. 12 हजार लोगों का उनके घर में ही इलाज चल रहा है. वहीं करीब 6 हजार मरीज अस्पताल में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और जनता के सहयोग से हम कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं.
करीब उतने ही और बीमार हो रहे हैं. यानी स्थिति कुछ स्टेबल हो रही है. टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने तीन गुना से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाई है. पहले 5 हजार टेस्ट होते थे, अब करीब 18 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं.
केंद्र के सहयोग से एंटीजन टेस्ट
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि टेस्टिंग में कुछ लैब ने गड़बड़ की, तो हमने तुरंत एक्शन लिया. अब सारी लैब्स को सख्ती से कहा गया है कि सही काम करना है और पूरी क्षमता से करना है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केंद्र के सहयोग से एंटीजन टेस्ट भी शुरू हुआ है. इससे 15-30 मिनट में रिपोर्ट आ जाती है. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक पहुंच रही सुविधाओं की भी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी.
मरीजों को मिलेगा ऑक्सीमीटर
उन्होंने बताया कि कम लक्षण या बिना लक्षण वालों का उनके घरों पर ही इलाज हो रहा है. उन्हें रोज हमारी टीम कॉल करके एडवाइज देती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना में सबसे बड़ी समस्या होती है.
ऑक्सीजन लेवल गिरना और सांस लेने में तकलीफ होना. सही समय पर ऑक्सीजन मिलने पर काफी लोगों को बचाया जा सकता है. इसे लेकर दिल्ली सरकार अब होम आइसोलेशन में रह रहे हर मरीज को ऑक्सीमीटर देगी.
हर जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऑक्सीमीटर के जरिए मरीज हर घंटे अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहेंगे और कम होने पर तुरंत ही फोन करेंगे. उनकी सुविधा के लिए हर जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखे जा रहे हैं. फोन आने पर तुरंत ही जिले की टीम उन तक ऑक्सीमीटर लेकर पहुंचेगी और अगर जरूरत होगी, तो उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाएगा.
10 दिन में केवल 900 बेड भरे
कोरोना बेड को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जून को दिल्ली के सभी अस्पतालों को मिलाकर 5300 बेड भरे थे. आज की डेट में 6200 बेड भरे हैं. इन 10 दिनों में 23 हजार नए केस सामने आए हैं. जबकि केवल 900 बेड भरे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि अस्पताल में जितने नए मरीज आ रहे हैं. उतने ही घर जा रहे हैं और सीरियस केस बहुत कम आ रहे हैं. हर दिन 50-100 एक्स्ट्रा बेड की जरूरत पड़ रही है. लेकिन अभी भी 7000 बेड खाली हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने युद्धस्तर पर बेड का इंतजाम किया है.
'चीन से लड़ाई में राजनीति नहीं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र से हमें काफी सहयोग मिल रहा है और हम मिलकर कोरोना को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हम आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा, हमें मिलकर इसे हराना है.
चीन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चीन से दो युद्ध लड़ रहे हैं. एक वायरस के खिलाफ और एक बॉर्डर पर. वायरस के खिलाफ डॉक्टर नर्स लड़ रहे हैं और बॉर्डर पर सैनिक लड़ रहे हैं.
'पीछे नहीं हटेगा देश'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों युद्धों को पूरा देश मिलकर लड़ रहा है. इसमें किसी तरह की राजनीति या पार्टी बाजी नहीं होनी चाहिए. सीमा पर हमारे 20 जवान पीछे नहीं हटे थे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे, ये देश भी पीछे नहीं हटेगा.