ETV Bharat / state

Wrestler Deepak Punia: पहलवान दीपक पूनिया से मिले केजरीवाल, कहा- मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित - play and progress and mission excellence scheme

एसियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतन वाले पहलवान दीपक पुनिया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात कर उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया.

पहलवान दीपक पुनिया से मिले केजरीवाल
पहलवान दीपक पुनिया से मिले केजरीवाल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: एशियन गेम्स के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पूनिया ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम ने पूनिया को जीत की बधाई दी और मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया. केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही हम दिल्ली के उन सभी खिलाड़ियों को एक साथ सम्मानित करेंगे, जो एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लेकर आए हैं. मुलाकात के दौरान दीपक पूनिया ने दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.

खिलाड़ियों को निखार रही है दिल्ली: पूनिया से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम के तहत आर्थिक मदद देकर खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रही है. हम स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती दे रहे हैं. इसके तहत नजफगढ़, कैर, प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पूटकलां में सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया है जबकि कई अन्य जगहों पर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

  • एशियन गेम्स में 86kg कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पुनिया जी को आज अपने घर चाय पर बुलाया। दीपक ने अपने शानदार खेल से देश और दिल्ली का नाम रोशन किया है। उनकी बेहतरीन जीत की उन्हें बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जल्द ही हम दिल्ली के उन… pic.twitter.com/tdQnXGHPyH

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी बल दे रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा चुके हैं और कुछ पर काम चल रहा है. दिल्ली सरकार ने 16 करोड़ रुपए में बवाना स्टेडियम को रेनोवेट कर चमका दिया है. नजफगढ़, कैर, मुंडका प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है. पूटकलां में एक सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया है. जबकि कटेवड़ा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वीकृत हो गया है और झारोड़ा कलां, मितरांचव व समस्तपुर में बन रहा है. सीएम ने बताया कि दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है.

दिल्ली में पले बढ़ें हैं पुनिया: सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे रेसलर दीपक पुनिया ने दिल्ली में ही पढ़ाई की है और छत्रसाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी तैयारी की है. मुलाकात के दौरान रेसलर दीपक पुनिया ने मुख्यमंत्री से एशियन गेम्स में अपने अनुभवों को साझा किया. दीपक पुनिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा दे रही है. दिल्ली सरकार से मिल रही सुविधाओं की वजह से ही हमारी अच्छी तैयारी हो पाई और एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश के लिए मेडल जीत पाए. मेरा सपना है कि मैं देश के लिए गोल्ड मेडल भी लाऊं. इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.

ये भी पढे़ं: द्वारका को मिलेंगे 5 नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लोगों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

क्या है प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम: दिल्ली के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम चला रही है. प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत 13-14 साल से कम उम्र खिलाड़ियों को साल में 2-3 लाख रुपए दिए जाते हैं, ताकि वो अच्छी कोचिंग और पौष्टिक आहार लेकर अच्छी तैयारी कर सकें. वहीं, मिशन एक्सिलेंस के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसके तहत साल में 16 लाख रुपए दिए जाते हैं, जिससे कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें.

ये भी पढ़ें: International Sports Complex : 26 एकड़ में 34 करोड़ की लागत से बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कूड़ाघर की योजना फेल

नई दिल्ली: एशियन गेम्स के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पूनिया ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम ने पूनिया को जीत की बधाई दी और मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया. केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही हम दिल्ली के उन सभी खिलाड़ियों को एक साथ सम्मानित करेंगे, जो एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लेकर आए हैं. मुलाकात के दौरान दीपक पूनिया ने दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.

खिलाड़ियों को निखार रही है दिल्ली: पूनिया से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम के तहत आर्थिक मदद देकर खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रही है. हम स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती दे रहे हैं. इसके तहत नजफगढ़, कैर, प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पूटकलां में सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया है जबकि कई अन्य जगहों पर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

  • एशियन गेम्स में 86kg कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पुनिया जी को आज अपने घर चाय पर बुलाया। दीपक ने अपने शानदार खेल से देश और दिल्ली का नाम रोशन किया है। उनकी बेहतरीन जीत की उन्हें बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जल्द ही हम दिल्ली के उन… pic.twitter.com/tdQnXGHPyH

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी बल दे रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा चुके हैं और कुछ पर काम चल रहा है. दिल्ली सरकार ने 16 करोड़ रुपए में बवाना स्टेडियम को रेनोवेट कर चमका दिया है. नजफगढ़, कैर, मुंडका प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है. पूटकलां में एक सिंथेटिक कोर्ट बनाया गया है. जबकि कटेवड़ा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्वीकृत हो गया है और झारोड़ा कलां, मितरांचव व समस्तपुर में बन रहा है. सीएम ने बताया कि दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है.

दिल्ली में पले बढ़ें हैं पुनिया: सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे रेसलर दीपक पुनिया ने दिल्ली में ही पढ़ाई की है और छत्रसाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी तैयारी की है. मुलाकात के दौरान रेसलर दीपक पुनिया ने मुख्यमंत्री से एशियन गेम्स में अपने अनुभवों को साझा किया. दीपक पुनिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा दे रही है. दिल्ली सरकार से मिल रही सुविधाओं की वजह से ही हमारी अच्छी तैयारी हो पाई और एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश के लिए मेडल जीत पाए. मेरा सपना है कि मैं देश के लिए गोल्ड मेडल भी लाऊं. इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.

ये भी पढे़ं: द्वारका को मिलेंगे 5 नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लोगों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

क्या है प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम: दिल्ली के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम चला रही है. प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत 13-14 साल से कम उम्र खिलाड़ियों को साल में 2-3 लाख रुपए दिए जाते हैं, ताकि वो अच्छी कोचिंग और पौष्टिक आहार लेकर अच्छी तैयारी कर सकें. वहीं, मिशन एक्सिलेंस के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसके तहत साल में 16 लाख रुपए दिए जाते हैं, जिससे कि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें.

ये भी पढ़ें: International Sports Complex : 26 एकड़ में 34 करोड़ की लागत से बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कूड़ाघर की योजना फेल

Last Updated : Oct 17, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.