नई दिल्ली: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान 10 सप्ताह, 10 दिन, 10 मिनट का आज दूसरा दिन था. सीएम केजरीवाल के इस अभियान से जुड़ने के लिए समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग आगे आए हैं.
डेंगू के खिलाफ ये अभियान 1 सितंबर से शुरू हुआ था. 15 नवंबर तक हर रविवार को चलने वाले इस अभियान के बारे में बताने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के घर पहुंचे.
कपिल देव से मिले सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कपिल देव को सरकार के अभियान के बारे में बताया और कपिल देव ने तुरंत इससे जुड़ने की इच्छा जताई. कपिल देव केजरीवाल के साथ अपने घर में मच्छर जनित बीमारियों को रोकने की मुहिम में जुड़ गए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ये अभियान शुरू किया है. लेकिन देशभर के लोग इससे जुड़े तो मच्छर जनित बीमारियों पर रोक लग जाएगी. यह किसी एक शख्स से जुड़ा मामला नहीं है और उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत की है.