नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज देशवासियों में बेहद पीड़ा और रोष है कि एक तरफ हमारे जवान देश के लिए शहीद हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारतीय दौरे पर हैं. दरअसल, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए. इस पर सीएम केजरीवाल ने AAP सांसद संजय सिंह के ट्वीट पर रीट्वीट कर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने लिखा, 'जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की खातिर करने से सभी देशवासियों को रोष और पीड़ा है. वीर शहीदों को नमन.' बता दें, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह 2 और दोपहर में 3 भारतीय जवानों की मौत हो गई. इस मुठभेड़ के बाद से लोगों में काफी रोष है और वे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के खिलाफ गुस्सा दिखा रहे हैं.
-
जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ख़ातिर करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वीर शहीदों को नमन। https://t.co/BVL0BzTKxx
">जब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ख़ातिर करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2023
वीर शहीदों को नमन। https://t.co/BVL0BzTKxxजब हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ख़ातिर करने से सभी देशवासियों को बेहद पीड़ा और रोष है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 5, 2023
वीर शहीदों को नमन। https://t.co/BVL0BzTKxx
वहीं आप अन्य सांसद सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'हमारे जवान आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दे रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को गोवा की सैर करा रहे हैं. वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि.'
यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा के पणजी में चल रही एससीओ की मीटिंग में पहुंचे हैं. बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दुनिया के लिए आतंकवाद बड़ा खतरा है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक 10-15 सेकेंड की एक वीडियो चल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर कहा जा रहा है कि भारत का रुख, पाकिस्तान के प्रति नरम नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना