नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद शनिवार को दिल्ली लौट आए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि इस साधना से असीम शांति मिलती है. अब नई ऊर्जा के साथ में फिर से जनता की सेवा में लगेंगे. उन्होंने सबके लिए मंगल की भी कामना की है.
ये भी पढ़ें : आप सांसद संजय सिंह ने आज से शुरू किया उपवास, लोगों से की ये अपील
बता दें कि अरविंद केजरीवाल गत 20 दिसंबर को विपश्यना के लिए दिल्ली से पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना केंद्र गए थे. विपश्यना साधना के बाद दिल्ली लौटे अरविंद केजरीवाल के सामने बड़ी चुनौती यह है कि नए साल की शुरुआत में ही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें शराब घोटाले में पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया है. इससे पहले दो बार ईडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन केजरीवाल नहीं गए. अब यह तीसरी बार भेजे गए समन पर केजरीवाल जाते हैं या नहीं यह है देखने वाली बात है.
-
10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापिस लौटा। इस साधना से असीम शांति मिलती है। नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सबका मंगल हो!
">10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापिस लौटा। इस साधना से असीम शांति मिलती है। नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2023
सबका मंगल हो!10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापिस लौटा। इस साधना से असीम शांति मिलती है। नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2023
सबका मंगल हो!
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के दिल्ली कोटे से तीन राज्यसभा सीटें जनवरी में खाली हो रही है. इन तीनों सीटों के लिए पार्टी किसे चयनित करती है यह भी फैसला अरविंद केजरीवाल को करना है. दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा. दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के सदस्य काबिज है और इनका कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है. नए सदस्यों का चुनाव के लिए 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. 9 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.
आपको तो शांति मिल गई, दिल्ली की जनता को कब मिलेगी शांति - वीरेंद्र सचदेवा
अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना से लौटने पर दिल्ली बीजेपी ने तंज करते हुए उन पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गजब हो गया. किसने सोचा था कि दिल्ली वालों को भगवान भरोसे, प्रदूषण में तड़पता छोड़, सारे काम छोड़, जांच एजेंसी से भागते हुए आपको इतनी असीम शांति का अनुभव होगा. जब-जब दिल्ली पर आपदा या विपदा आती है, आप दिल्ली छोड़कर बाहर चले जाते हैं. खुद के लिए शांति तलाश लेते हैं लेकिन दिल्ली वालों को अपने हाल पर ही छोड़ जाते हैं. कहा कि यह बात तो पूरा देश जानता है कि आप अपने भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि आप 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगे. वहां आपकी साधना काम आएगी.
ये भी पढ़ें : इजरायली दूतावास ब्लास्ट मामले में FIR दर्ज, दिल्ली के जामिया नगर से जुड़ रहे तार