ETV Bharat / state

CM अरविंद केजरीवाल ने महिला मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन, जानें सुविधा - CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में एमसीडी चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी और आप के बीच में उद्घाटन की होड़ लग गई है. जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों को 3024 ईडब्ल्यूएस के फ्लाइट आवंटित किए गए. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिंक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित कर दिया है.

delhi news hindi
सीएम अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में पिंक महिला मोहल्ला क्लीनिक के कांसेप्ट की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि आज चार पिंक मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में पहले फेस के तहत 100 पिंक महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जो पूरी तरह से महिलाओं के लिए होंगे. यहां पर गायनाकोलॉजिस्ट की डॉक्टर भी उपलब्ध होगी. इससे महिलाओं को अपना इलाज करवाने में काफी सुविधा होगी. छोटे बच्चों का इलाज इस महिला मोहल्ला क्लीनिक में आसानी से हो सकेगी. 239 टेस्ट के साथ दवाइयां भी निशुल्क मिलेंगे. महिला मोहल्ला क्लीनिक हर रोज सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा. जबकि, शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को पहले अस्पतालों में छोटी मोटी बीमारियों के लिए भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. अब मोहल्ला क्लीनिक के चलते लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता और उन्हें अच्छा इलाज भी मिलता है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब मोहल्ला क्लीनिक की कुल संख्या 525 हो गई है. जिसमें 521 सामान्य मोहल्ला क्लीनिक है, जबकि चार पिंक मोहल्ला क्लीनिक है. आज शुरू किए गए चारों पिंक मोहल्ला क्लीनिक नई दिल्ली कोंडली महरौली और आरके पुरम में स्थित है.

सीएम अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिंक मोहल्ला क्लीनिक में महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इलाज करने वाले डॉक्टर से लेकर पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा. इसमें गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर भी होगी. यहां पर सरकारी और प्राइवेट दोनों डॉक्टर रहेंगे. जिन्हें पेशेंट के हिसाब से दिल्ली सरकार द्वारा पेमेंट की जाएगी.

delhi news hindi
दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक

ये भी पढ़ें : केजरीवाल का ऐलान- कल से दिल्ली में दोबारा शुरू होगी योगा क्लास

पिंक महिला मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आई महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह जो नया मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया गया है, यह बहुत अच्छा है. इससे महिलाओं को न सिर्फ काफी सुविधा होगी बल्कि महिलाएं अपनी बीमारियां भी गाइनेकोलॉजिस्ट की महिला डॉक्टर को अच्छे से बता सकने के साथ इलाज करवा सकेंगी. इसमें सिर्फ महिलाएं ही होंगी जो एक बहुत अच्छा और स्वागत योग्य फैसला है. 12 साल तक के बच्चों तक का पीडियाट्रिक इलाज मोहोल्ला क्लिनिक में हो जाएगा. यहां पर आसानी से दवाई मिल जाया करेगी और इलाज भी फ्री हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : यौन शोषण की शिकार उज्बेक लड़कियां शेल्टर होम से गायब, DCW ने किया समन

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.