नई दिल्ली: अगले साल होने वाले हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता और प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई. प्रदेश में परिवार जोड़ो अभियान को लेकर भी रणनीति पर की बातचीत गई.
डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी का संगठन गांव और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति डेढ़ माह में की जाएगी. परिवार जोड़ो अभियान को लेकर भी प्रदेश के हर विधानसभा में चल रही तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से हरियाणा में आने के लिए समय निकलने की भी मांग की.
डॉ. अशोक तंवर ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सफल बिजली आंदोलन को लेकर चर्चा की. दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री और 24 घंटे बिजली की हरियाणा में चर्चा है. हरियाणा की जनता भी 24 घंटे बिजली चाहती है. उन्होंने हरियाणा में पार्टी के मजबूत संगठन और 2 लाख से ज्यादा पदाधिकारियों की टीम गठित करने को लेकर भी चर्चा की.
यह भी पढ़ेंः Cleanliness campaign: दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान, 9 बिंदुओं पर होगा काम
उन्होंने कहा कि डेढ़ माह में प्रदेश के हर गांव के प्रत्येक बूथ पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी नियुक्त होंगे. पार्टी ने प्रदेश की जनता को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प दिया. अब दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और सरकारी अस्पतालों में फ्री और बेहतर इलाज मिलेगा. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा के साथ हरियाणा से सचिव स्तर के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ेंः G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण