नई दिल्लीः 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसफ अधिकारियों और बल सदस्यों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर कुल 25 सीआईएसएफ अधिकारियों और बल सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए उत्तर पूर्वी खंड के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह और मुंबई एमबीपीटी के उप कमांडेंट सुनील कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए 23 सीआईएसएफ अधिकारी और कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
15 अगस्त के मौके पर किया जाता है सम्मानित
बता दें कि हर साल 15 अगस्त के मौके पर सीआईएसएफ कर्मियों को उनकी सेवा और शौर्य के लिए मेडल से सम्मानित किया जाता है. ताकि पूरे देश में उनके हौसले और देश भक्ति के बारे में लोग जान सके. इसके अलावा देश के सभी लोग उनकी देशभक्ति से प्रेरित होकर उनके जैसे ही देशभक्ति की भावना अपने अंदर भी पैदा कर सकें.