नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन और एसडीजी एम.ए गणपति ने कोविड-19 से बचने के लिए सीआईएसएफ द्वारा, जांच के लिए गए इंतजाम का जायज़ा लिया.
बता दें कि देश के लगभग 63 एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों को अराइवल एरिया में रोककर उनकी जांच कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर बीमार यात्रियों की हो रही निगरानी
इसके अलावा एयरपोर्ट पर मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार लग रहे यात्रियों की निगरानी के लिए सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग को नियुक्त किया गया है.
सीआईएसएफ कर्मियों को दिया गया सूट
लोगों की जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें एक ऐसा सूट दिया गया है जिसे पहन कर वे आसानी से यात्रियों की चेकिंग कर सकते हैं.