नई दिल्ली: भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है. आगामी अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए शुक्रवार को ही बीजेपी ने इन राज्यों के लिए भी प्रभारियों के नाम का ऐलान किया है. इनके साथ ही पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
लंबे समय से दिल्ली की राजनीति से जुड़े थे ये नेता
दिल्ली के लिए बनाये गए प्रभारी और सह प्रभारी सभी लंबे समय से दिल्ली की राजनीति से किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हैं. दिल्ली के चुनाव सह प्रभारी बनाये गए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अभी शहरी विकास मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. दिल्ली के संदर्भ में उनके मंत्रालय की बड़ी भूमिका होती है. दिल्ली मेट्रो का विस्तार हो या फिर अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मसला केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय बड़ा रोल निभा रहा है. ऐसे में पार्टी ने काफी सोच समझकर उन्हें चुनाव सह प्रभारी बनाया है.
![Central minister prakash javedkar Appointed BJP Poll Incharge for delhi assembly election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-bjp-appoint-election-prabhari-vis-7201354_09082019142029_0908f_1565340629_552.jpg)
दिल्ली विधानसभा के चुनाव की चर्चा तेज
महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जिस तरह बीजेपी ने प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है, राजनीतिक गलियारों में तुरंत चर्चा शुरू हो गयी है कि अक्टूबर में इन राज्यों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही कहीं दिल्ली विधानसभा का चुनाव न हो जाये. हालांकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी में पूरा होने वाला है. बता दें कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने निर्मला सीतारमण को दिल्ली का प्रभारी बनाया था. उनकी देखरेख में ही दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुए थे.