नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है, चोर दिन हो या रात या फिर सुबह, चोरी की वारदात को अंजाम देते रहते हैं हरि नगर इलाके में 5 दिन पहले हौंडा सिटी कार की चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें अब तक पुलिस के हाथ खाली है, जब की चोरी हुई गाड़ी से लगातार चोर दूसरे इलाकों में दूसरी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पांच दिन पहले चोरी हुई हौंडा सिटी कार का सुराग तो पुलिस लगा नहीं पाई. उल्टा उस कार से चोर पहले मादीपुर और फिर गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. लेकिन पुलिस अबतक ना ही कार बरामद कर पाई है और ना ही चोरों को ढूंढ ही पाई है. पीड़ित इस बात से बेहद परेशान है. पीड़ित का कहना है कि चोरी की घटना ऑनलाइन एफआईआर से भी दर्ज करवा गया है, बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. न ही इस केस के आईओ ने ही कोई जानकारी मांगी है.
चोरी की इस घटना का सीसीटीवी सामने आया जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि हौंडा सिटी कार की चोरी सुबह लगभग 7 बजे होती है, जब अलग-अलग स्कूटी पर दो चोर आते हैं. उनमें से एक चोर कार को महज कुछ ही सेकेंड में बैठता है, जबकि दूसरा चोर एक दूसरी स्कूटी से आकर स्कूटी को कार के आगे खड़ी कर देता है, और वह स्कूटी वहीं छोड़कर फरार हो जाता है. जानकारी के अनुसार चोरी की हौंडा सिटी से पहले मादीपुर इलाके में एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद उसी कार से गुरुग्राम में एक दुकान में चोरी की वारदात को उन्हीं चोरों ने अंजाम दिया, बावजूद इसके अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
पीड़ित का यह भी कहना है कि हरिनगर इलाके से पहले भी कई गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. पीड़ित का ये भी कहना है कि चोरों ने उनकी कार से ट्रैफिक नियमों को भी तोड़ा है. जिसके चालान का मैसेज उन्हें मिला. लेकिन पुलिस अब भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही.