नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं के परीक्षा परिणाम का छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. बता दें कि सीबीएसई ने पोर्टल पर अंक जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है. इसके तहत जो परीक्षा परिणाम जून में जारी होने वाला था वह अब जुलाई माह तक जारी हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- CBSE: 10वीं के अंक अपलोड करने के लिए खुला पोर्टल, शिक्षकों को डाटा फाइनल करने से पहले बनानी होगी लिस्ट
परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी
बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर सीबीएसई द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. इस बीच कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए सीबीएसई से निर्धारित तिथियों पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी. इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से भी सीबीएसई को एक पत्र लिखा गया था जिसमें सूचित किया गया था कि कई सरकारी स्कूल कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिए गए हैं तो कई शिक्षक अलग-अलग जगहों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई द्वारा तय किए गए समय सारणी के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कराना काफी मुश्किल हो रहा था.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने की अमेरिकी कार्यपालक राजदूत से बात, कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर की चर्चा
मार्क्स अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ी
वहीं इसको लेकर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सर्कुलर जारी करते हुए मार्क्स अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है. जबकि पहले सभी स्कूलों को 5 जून तक सीबीएसई पोर्टल पर मार्क्स अपलोड करने थे. वहीं इसको लेकर सीबीएसई का कहना है कि अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन और स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए मार्क्स अपलोड करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
पहले 20 जून तक परीक्षा परिणाम संभावित था
वहीं छात्र बेसब्री से अपना परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अभी उन्हें इसके लिए और इंतजार करना होगा. बता दे कि जो परीक्षा परिणाम पहले 20 जून को जारी किया जाना संभावित था वह अब जुलाई माह में जारी किया जा सकता है.