नई दिल्ली: 10वीं क्लास का विज्ञान का पेपर गत वर्षों की तुलना में आसान रहा है. बीते शनिवार को सीबीएसई द्वारा विज्ञान का पेपर आयोजित किया गया. यह परीक्षा सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चली. इस परीक्षा में कुल 39 प्रश्न छात्रों से पूछे गए. इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया गया. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि दसवीं क्लास के लिए यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण रही है. 80 नंबर की इस परीक्षा में 20 नंबर प्रैक्टिकल के भी जुड़ेंगे. कुल जोड़ 100 नंबर का होगा जो छात्रों को दसवीं के परिणाम के दौरान दिया जाएगा. आइए जानते हैं परीक्षा केंद्र से जब छात्र परीक्षा देकर लौटे तो उनका पेपर को लेकर क्या कहना था.
तीन सेक्शन में से पूछे गए सवाल: सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र नितिन ने बताया कि पेपर काफी आसान था. कुल 39 प्रश्न पूछे गए. सेक्शन ए बायोलॉजी, सेक्शन बी केमिस्ट्री से अधिकतर प्रश्र पूछे गए. सेक्शन सी फिजिक्स से कम सवाल थे. दसवीं के छात्र रोहित ने बताया कि फिजिक्स सेक्शन उनके लिए कठिन रहा. हालांकि राहत की बात यह रही कि फिजिक्स वाले सेक्शन से ज्यादा प्रश्न नहीं थे. वहीं बायोलॉजी और केमिस्ट्री से आसान सवाल रहे. एक अन्य छात्र ने कहा कि तैयारी तो विज्ञान पेपर के लिए की थी. लेकिन डर यह था कि अगर पेपर अच्छा नहीं गया तो इस बार की होली फीकी रह जाएगी. लेकिन पेपर आसान रहा.
शिक्षा विभाग के सपोर्ट मैटेरियल ने की मदद: दसवीं के एक छात्रा गीतिका ने बताया कि विज्ञान के पेपर में जो सवाल आए वह हमारे सिलेबस से ही था. बाहर से कुछ नहीं आया. खास तौर पर शिक्षा विभाग द्वारा जो हमें सपोर्ट मैटेरियल उपलब्ध कराया गया. वह हमारे लिए काफी फायदेमंद रहा है. छात्र के अनुसार सपोर्ट मेटेरियल से 50 फीसदी प्रश्न आए. वहीं परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलने वाले अधिकतर छात्रों ने विज्ञान पेपर को लेकर अपनी राय दी. एक छात्र अमन ने बताया कि पेपर औसत था, न ज्यादा कठिन न ज्यादा आसान. हां पेपर में जो सवाल पूछे गए सभी सिलेबस से थे, कोई भी आउट ऑफ सिलेबस नहीं था. लगभग 70-80 प्रतिशत प्रश्न सीधे पाठ्यपुस्तक से थे. अब परिणाम आने पर पता चलेगा कि छात्रों ने इस पेपर में कितना स्कोर किया.
ये भी पढ़ें: Cbse Board Exam : सोमवार को 10वीं और 12वीं के इन विषय की होगी परीक्षा