ETV Bharat / state

CBSE Board Exam 2023: दसवीं का विज्ञान का पेपर, क्या करें क्या न करें? - आसान सवालों को पहले हल करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा जारी है. कल यानि शनिवार को विज्ञान की परीक्षा होगी, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पेपर कठिन होने वाला है. ऐसे में छात्र डरने की बजाय सर्वोदय बाल विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल से जाने एग्जाम में अच्छे नंबर लाने की स्ट्रेटेजी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:00 PM IST

सर्वोदय बाल विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की ओर से 15 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा जारी है. हल्के विषय के साथ शुरू हुई 10वीं की परीक्षा में अब छात्रों की अग्निपरीक्षा होने वाली है. दरअसल, शनिवार को सीबीएसई की और से दसवीं क्लास के लिए विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा. हालांकि, जिन छात्रों ने सालभर तैयारी की है वह इस पेपर को देने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. लेकिन जिन छात्रों की तैयारी अभी अधूरी हैं वह विज्ञान के पेपर को लेकर डरे हुए हैं.

उन्हें लग रहा है कि न जाने शनिवार को विज्ञान के पेपर में क्या आने वाला है. ऐसे में क्या करे क्या न करें. जैसे सवाल आपके मन में भी होंगे तो आपके सवाल के जवाब और बेहतर तैयारी के लिए जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 1 के विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल ने बताया कि विज्ञान का पेपर देने के लिए साल भर की तैयारी होनी चाहिए.

सपोर्ट मैटेरियल भी आखरी वक्त में फायदेमंद: विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आप 10वीं क्लास का विज्ञान का पेपर देने जा रहे हैं तो इसकी तैयारी तो आपको साल भर करनी चाहिए. लेकिन अगर तैयारी नहीं हो पाई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको स्कूल प्रबंधन से सपोर्ट मैटेरियल मिला होगा. सपोर्ट मैटेरियल से वह अपनी अधूरी तैयारी को फाइनल टच दे सकते हैं. हालांकि, आप अगर एनसीईआरटी की किताब पढ़कर जाते हैं तो पेपर में बेहतर कर सकते हैं. 80 नंबर के पेपर में 70 अंक ला सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: CBSC Board Exam: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का नया नोटिस

उन्होंने कहा कि विज्ञान के पेपर में एप्लीकेशन से संबंधित जो सवाल होते हैं वह छात्रों को दुविधा में डाल देते हैं. हालांकि, 20 सवाल एक-एक नंबर के पूछे जाते हैं. यह सवाल आसान होते हैं. अगर बच्चा थोड़ा भी पढ़कर परीक्षा देने आया होता है तो वह 20 सवाल के जवाब अच्छे से दे सकता है. फिजिक्स वाला सेक्शन कठिन हो सकता है. अगर जवाब नहीं आता है तो गलत न लिखे, नंबर काटने की आशंका रहती है.

आसान सवालों को पहले हल करें: सीबीएसई की बोर्ड एग्जाम में सवा 10 बजे छात्रों को प्रश्न पत्र मिल जाता है. आंसर शीट लिखने के लिए समय 10.30 होता है. कई बार छात्र जल्दी में पेपर पूरा नहीं पढ़ते और जल्दी जल्दी के चक्कर में गलत लिख देते हैं. शिक्षक के अनुसार, साफ और सुंदर आंसर लिखे, जिससे आपकी लिखवाट चेक करने वाले शिक्षक पर गहरा छाप छोड़ सके. 15 मिनट पेपर पढ़ने के बाद ही आंसर लिखना शुरू करें.

इसे भी पढ़ें: CTET Dec 2022: सीटेट का रिजल्ट जारी, CBSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.