नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज व्यापारी संगठन कैट ने कोरोना वायरस से बाजारों के ऊपर पड़ने वाले बुरे असर को लेकर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में विशेष रूप से कोरोना वायरस का बाजारों पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में विस्तृत और गंभीर चर्चा की गई.
इस सेमिनार की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की और उनके साथ कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे. जिन्होंने ना सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं को गंभीर रूप से सुना बल्कि समस्याओं को समाधान निकालने का भी आश्वासन दिया.
कोरोना वायरस के समाधान के लिए चर्चा
सेमिनार के अंत में प्रवीण खंडेलवाल ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि वह सब की परेशानियां समझ चुके हैं और उन्हें वह लेकर केंद्र सरकार के पास जाएंगे. साथ ही इस बात का भी पूरा प्रयास करेंगे कि कोरोना वायरस की वजह से बाजार पर जो बुरा असर पड़ रहा है. उस असर को कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ बैठक करके बाजार की हालात में सुधार लाने का हल निकाला जा सके. व्यापारियों को बैंक से लचीले लोन मिल सके इसके लिए भी भारत सरकार से बात करेंगे.