ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मुरादनगर में अंगीठी जलाते समय निर्माणाधीन मकान में विस्फोट, दो गंभीर रूप से घायल - BLAST IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में मुरादनगर के एक मकान में विस्फोट. धमाके की तेज आवाज सुनकर दहल उठे लोग.

गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान में विस्फोट
गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान में विस्फोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2025, 6:07 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव रेवड़ा रेवड़ी में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन मकान में रहने वाले आठ मजदूरों में से दो बुरी तरह से घायल हो गए. घायल मजदूर बिहार और गोरखपुर के रहने वाले हैं. प्राथमिक जांच में पता चला कि पास ही स्थित टायर बनाने की फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाले रसायन, जैसे सल्फर और जिंक ऑक्साइड, विस्फोट के कारण बने. यह रसायन किसी तरह अंगीठी में डाल दिए गए, जिससे धमाका हुआ है.

गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान में विस्फोट (ETV Bharat)

टायर फैक्टरी में काम करते थे मजदूर: पुलिस के मुताबिक घायलों को तुरंत गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक को 15 प्रतिशत झुलसने के कारण बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से रसायनों के अवशेष बरामद किए हैं. मकान में रहने वाले लोग टायर फैक्टरी के कामगार हैं, जो किराए पर रहते थे.

धमाके के कारणों की जांच जारी: पुलिस ने बताया कि यह घटना रसायनों के अनुचित उपयोग और असावधानी के कारण हुई है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, पुलिस और संबंधित विभाग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. यह घटना एक चेतावनी है कि खतरनाक रसायनों को संभालने में सावधानी बरतनी चाहिए. जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव रेवड़ा रेवड़ी में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन मकान में रहने वाले आठ मजदूरों में से दो बुरी तरह से घायल हो गए. घायल मजदूर बिहार और गोरखपुर के रहने वाले हैं. प्राथमिक जांच में पता चला कि पास ही स्थित टायर बनाने की फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाले रसायन, जैसे सल्फर और जिंक ऑक्साइड, विस्फोट के कारण बने. यह रसायन किसी तरह अंगीठी में डाल दिए गए, जिससे धमाका हुआ है.

गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान में विस्फोट (ETV Bharat)

टायर फैक्टरी में काम करते थे मजदूर: पुलिस के मुताबिक घायलों को तुरंत गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक को 15 प्रतिशत झुलसने के कारण बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से रसायनों के अवशेष बरामद किए हैं. मकान में रहने वाले लोग टायर फैक्टरी के कामगार हैं, जो किराए पर रहते थे.

धमाके के कारणों की जांच जारी: पुलिस ने बताया कि यह घटना रसायनों के अनुचित उपयोग और असावधानी के कारण हुई है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, पुलिस और संबंधित विभाग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. यह घटना एक चेतावनी है कि खतरनाक रसायनों को संभालने में सावधानी बरतनी चाहिए. जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं

Last Updated : Jan 1, 2025, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.