नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए कट ऑफ का इंतजार है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने कटऑफ के बाद अब इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को डैश बोर्ड पर देखने के लिए निर्देश दिया है.
बता दें कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा स्नातक पाठ्यक्रम में फिजिक्स, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए होने वाले इंटरव्यू का कॉल लेटर जारी करना शुरू कर दिया है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डैशबोर्ड से डाउनलोड करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा कॉलेज प्रशासन ने कहा कि जो छात्र निर्धारित क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, लेकिन उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर नहीं मिला है. वह डैशबोर्ड पर अदालत लिंक का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही कहा है कि छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कांटेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- DU प्रशासन और प्रिंसिपल की हुई मीटिंग, छात्रों को कॉलेज के लिये अभी करना होगा इंतजार
सेंट स्टीफेंस कॉलेज के द्वारा जारी की गई कटऑफ के मुताबिक, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के छात्रों के लिए सबसे अधिक कट ऑफ 99.50 फ़ीसदी निर्धारित की गई है, जबकि गत वर्ष कॉमर्स के छात्रों के लिए 99.25 फ़ीसदी और ह्यूमैनिटीज के छात्रों के लिए 98.75 फ़ीसदी निर्धारित की गई थी. मालूम हो कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज में छात्र को एडमिशन इंटरव्यू के आधार पर मिलता है.
ये भी पढ़ें- DU Admission : आर्ट्स स्ट्रीम में बढ़ रहा छात्रों का रुझान, कटऑफ पर भी दिख रहा असर
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले के लिए एक अक्टूबर को कट ऑफ जारी की जा सकती है. वहीं कहा जा रहा है कि 4 अक्टूबर से छात्र जारी की गई कटऑफ के तहत एडमिशन ले सकेंगे.