ETV Bharat / state

बीकेयू ने लेखपाल के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, अधिकारी ने दिया आश्वासन

भारतीय किसान यूनियन ने सूरजपुर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की तादात में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे. किसानों के साथ अभद्रता करने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ncr news
बीकेयू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:35 PM IST

बीकेयू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय सूरजपुर में बीकेयू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जेवर में लेखपाल की तरफ से किसानों के साथ की गई अभद्रता को लेकर प्रदर्शन किया गया. शाम तक बीकेयू के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर डटे रहे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के साथ लेखपाल पवन दुबे ने किसानों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. उसके इस व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले लेखपाल को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : Delhi Govt Vs LG: केजरीवाल बोले- मुझे विदेश जाने से रोक दिया, अब शिक्षकों को तो मत रोको

इसके बाद एडीएम प्रशासन नितिन मदान किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ विभाग में कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल लेखपाल को जेवर के सभी गांव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी अधिकारियों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि किसानों पर अनाप-शनाप बिल बनाए जा रहे हैं. साथ ही जिन लोगों का विस्थापन हो रहा है. उन गांवों को दूसरी जगह पर बसाया जा रहा है. जबकि, इनको भी मॉडलपुर के पास ही बताया जाएगा. अधिकारियों ने इन मांगों को भी ध्यान से सुना और सभी समस्याओं के जल्द समाधान करने की बात कही.

ये भी पढ़ें : Nupur Sharma: BJP से निष्कासित नुपूर शर्मा को जान का खतरा, मिला हथियार का लाइसेंस

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रनहेर गांव के किसानों की जमीन भी अधिकृत की गई है. इसके लिए किसान अपने मुआवजे की फाइल लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि करीब 3 दिन पहले लेखपाल पवन दुबे गांव पहुंचा था. किसानों ने अपनी फाइल लगाने को कहा तो इस बात को लेकर वह आग बबूला हो गया. साथ ही उनके साथ अभद्रता करते हुए कहने लगा कि नौकरी गई तेल लेने, घर में घुस कर जूता मारूंगा. आरोपी के अभद्रता करने का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में बना लिया. फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बीकेयू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय सूरजपुर में बीकेयू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जेवर में लेखपाल की तरफ से किसानों के साथ की गई अभद्रता को लेकर प्रदर्शन किया गया. शाम तक बीकेयू के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर डटे रहे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के साथ लेखपाल पवन दुबे ने किसानों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. उसके इस व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले लेखपाल को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : Delhi Govt Vs LG: केजरीवाल बोले- मुझे विदेश जाने से रोक दिया, अब शिक्षकों को तो मत रोको

इसके बाद एडीएम प्रशासन नितिन मदान किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ विभाग में कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल लेखपाल को जेवर के सभी गांव से कार्य मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी अधिकारियों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि किसानों पर अनाप-शनाप बिल बनाए जा रहे हैं. साथ ही जिन लोगों का विस्थापन हो रहा है. उन गांवों को दूसरी जगह पर बसाया जा रहा है. जबकि, इनको भी मॉडलपुर के पास ही बताया जाएगा. अधिकारियों ने इन मांगों को भी ध्यान से सुना और सभी समस्याओं के जल्द समाधान करने की बात कही.

ये भी पढ़ें : Nupur Sharma: BJP से निष्कासित नुपूर शर्मा को जान का खतरा, मिला हथियार का लाइसेंस

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रनहेर गांव के किसानों की जमीन भी अधिकृत की गई है. इसके लिए किसान अपने मुआवजे की फाइल लगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि करीब 3 दिन पहले लेखपाल पवन दुबे गांव पहुंचा था. किसानों ने अपनी फाइल लगाने को कहा तो इस बात को लेकर वह आग बबूला हो गया. साथ ही उनके साथ अभद्रता करते हुए कहने लगा कि नौकरी गई तेल लेने, घर में घुस कर जूता मारूंगा. आरोपी के अभद्रता करने का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में बना लिया. फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.