ETV Bharat / state

पानी के मुद्दे पर CM केजरीवाल के आवास पर विपक्ष का आज हल्लाबोल

पानी के मुद्दे पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी, तो बीजेपी के द्वारा केजरीवाल के घर का पानी काटने का दावा किया जा रहा है.

water issue
विपक्ष का हल्लाबोल
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: पानी के मुद्दे पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विपक्ष का हल्लाबोल है. एक तरफ जहां कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी, तो वहीं बीजेपी सीएम केजरीवाल के घर का पानी काटने का दावा कर रही है. दोनों विपक्षी पार्टियां दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को पानी के मुद्दे पर लगातार घेर रही है.

बता दें कि 2 दिन पहले जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के घर बुलडोजर लेकर पानी लाइन काटने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में बीजेपी ने दिल्ली पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया था और कहा था कि इसके बाद भी अगर पानी की समस्या ठीक नहीं हुई. तो वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का पानी काटेंगे. 48 घंटे पूरे हो जाने के बाद आज इसी राह में कदम बढ़ाने की बात की गई है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन सुनवाई : LG ने खारिज किया दिल्ली सरकार के वकीलों का पैनल

उधर, दिल्ली कांग्रेस ने भी दिल्ली जल बोर्ड में फैले कथित भ्रष्टाचार और केजरीवाल सरकार पर लूट का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की बात कही है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में आज दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हवाई हमले का खतरा, दिल्ली में नहीं उड़ेंगे ड्रोन

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी की समस्या को लेकर आप सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने पिछले ही दिनों हरियाणा से पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते दिल्ली में समस्याएं खड़ी होने की बात कही थी. विपक्ष का कहना है कि जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल का ध्यान सिर्फ दूसरे राज्यों के चुनावों पर है और दिल्ली की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: GOVERNMENT JOBS UPDATE: UPSC के प्रिंसिपल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जल स्तर की स्थिति का निरीक्षण आज सुबह 11:30 बजे वजीराबाद ताबाल का दौरा करेंगे. हरियाणा द्वारा 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद वजीराबाद बैराज की स्थिति में सुधार हुआ है और नदी का स्तर बढ़ गया है.

नई दिल्ली: पानी के मुद्दे पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विपक्ष का हल्लाबोल है. एक तरफ जहां कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी, तो वहीं बीजेपी सीएम केजरीवाल के घर का पानी काटने का दावा कर रही है. दोनों विपक्षी पार्टियां दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को पानी के मुद्दे पर लगातार घेर रही है.

बता दें कि 2 दिन पहले जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के घर बुलडोजर लेकर पानी लाइन काटने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में बीजेपी ने दिल्ली पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया था और कहा था कि इसके बाद भी अगर पानी की समस्या ठीक नहीं हुई. तो वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का पानी काटेंगे. 48 घंटे पूरे हो जाने के बाद आज इसी राह में कदम बढ़ाने की बात की गई है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन सुनवाई : LG ने खारिज किया दिल्ली सरकार के वकीलों का पैनल

उधर, दिल्ली कांग्रेस ने भी दिल्ली जल बोर्ड में फैले कथित भ्रष्टाचार और केजरीवाल सरकार पर लूट का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की बात कही है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में आज दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हवाई हमले का खतरा, दिल्ली में नहीं उड़ेंगे ड्रोन

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी की समस्या को लेकर आप सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने पिछले ही दिनों हरियाणा से पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते दिल्ली में समस्याएं खड़ी होने की बात कही थी. विपक्ष का कहना है कि जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल का ध्यान सिर्फ दूसरे राज्यों के चुनावों पर है और दिल्ली की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: GOVERNMENT JOBS UPDATE: UPSC के प्रिंसिपल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जल स्तर की स्थिति का निरीक्षण आज सुबह 11:30 बजे वजीराबाद ताबाल का दौरा करेंगे. हरियाणा द्वारा 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद वजीराबाद बैराज की स्थिति में सुधार हुआ है और नदी का स्तर बढ़ गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.