ETV Bharat / state

मार्च से BJP पूरे दिल्ली में निकालेगी 'जनांदोलन यात्रा', आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की होगी तैयारी - Janandolan Yatra

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई ने मार्च से जनांदोलन यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला जा रहा है. इसमें पार्टी मोदी सरकार के कामों और केजरीवाल सरकार की नाकामी को दिखाने की कोशिश करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:19 PM IST

नई दिल्लीः आगामी आम चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई वोटरों को लुभाने के लिए मार्च से पूरे प्रदेश में जनांदोलन यात्रा निकालेगी. एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि इस यात्रा में मोदी सरकार के कामों को बतलाने के अलावा हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी के पिछले आठ साल के दौरान की नाकामी जैसे बढ़ते प्रदूषण आदि को भी दिखाने की कोशिश करेगी.

बीजेपी नेता ने बताया कि मार्च में शुरू हो रही जनांदोलन यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और 2025 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. बीजेपी नेता ने बताया कि दिल्ली में 13,000 मतदान केंद्र हैं और दिल्ली में मोदी सरकार की विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए 'जनंदोलन यात्रा' निकाली जाएगी.

वरिष्ठ नेता ने कहा, "लगभग आठ वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली में पानी की आबाध आपूर्ति, बुनियादी ढांचा, परिवहन और प्रदूषण जैसे मुद्दे बने हुए हैं. वार्ड और बूथ स्तर के संगठनों को मजबूत करने के लिए भाजपा अपनी कार्य समूहों का गठन करेगी." उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'मर जाएंगे लेकिन अब BJP के साथ नहीं जाएंगे', CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने एक्टिव 'पन्ना प्रमुखों' की संख्या का पता लगाने के लिए एक सत्यापन अभ्यास भी चलाएगी. भाजपा ने 2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. ​​वह 2024 में भी वही प्रदर्शन दोहराना चाहती है. वहीं, पिछले दिसंबर में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उसने 250 में से 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ेंः Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

नई दिल्लीः आगामी आम चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई वोटरों को लुभाने के लिए मार्च से पूरे प्रदेश में जनांदोलन यात्रा निकालेगी. एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि इस यात्रा में मोदी सरकार के कामों को बतलाने के अलावा हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी के पिछले आठ साल के दौरान की नाकामी जैसे बढ़ते प्रदूषण आदि को भी दिखाने की कोशिश करेगी.

बीजेपी नेता ने बताया कि मार्च में शुरू हो रही जनांदोलन यात्रा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और 2025 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. बीजेपी नेता ने बताया कि दिल्ली में 13,000 मतदान केंद्र हैं और दिल्ली में मोदी सरकार की विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए 'जनंदोलन यात्रा' निकाली जाएगी.

वरिष्ठ नेता ने कहा, "लगभग आठ वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली में पानी की आबाध आपूर्ति, बुनियादी ढांचा, परिवहन और प्रदूषण जैसे मुद्दे बने हुए हैं. वार्ड और बूथ स्तर के संगठनों को मजबूत करने के लिए भाजपा अपनी कार्य समूहों का गठन करेगी." उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'मर जाएंगे लेकिन अब BJP के साथ नहीं जाएंगे', CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने एक्टिव 'पन्ना प्रमुखों' की संख्या का पता लगाने के लिए एक सत्यापन अभ्यास भी चलाएगी. भाजपा ने 2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. ​​वह 2024 में भी वही प्रदर्शन दोहराना चाहती है. वहीं, पिछले दिसंबर में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उसने 250 में से 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ेंः Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.