नई दिल्लीः रविवार को किराड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा की एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और किराड़ी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीजेपी निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि संगठन और मजबूत करने की जरूरत है. वहीं आम आदमी पार्टी के आरोपों को आदेश गुप्ता ने खारिज कर दिया है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि आम आदमी एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये रोके बैठी हैं. इस वजह से दिल्ली में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. आदेश गुप्ता ने कहा कि मीटिंग में आगामी चुनावों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने कभी सत्ता के लिए राजनीति नहीं की, बल्कि देश के विकास के लिए राजनीति की है, लेकिन दिल्ली सरकार ने निगम कार्मचारियों का पैसा रोक रखी है.
दिल्ली सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
वहीं जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा केजरीवाल सरकार के कारण दिल्ली में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. एमसीडी के कर्मचारी, टीचर, डॉक्टर को सैलरी नहीं मिली है. इन सभी का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार इन कर्मचारियों के 13000 करोड़ रुपये लेकर बैठी हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.