नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन था. बीजेपी ने आखिरी दिन ना सिर्फ पूरी ताकत झोंक दी बल्कि उसने अलग-अलग वार्डों में 210 कार्यक्रम आयोजित किए. इसमें रोड शो, जनसभा, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी के नेताओं ने सभी 250 वार्डों में प्रचार किया. कई केंद्रीय मंत्री सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जमीनी स्तर पर उतरकर पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी संख्या में रोड शो कर लोगों से सीधे तौर पर संवाद कर लोगों से वोट करने की अपील की. (BJP showed strength on last day of MCD election)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत के साथ राजधानी दिल्ली के अंदर विभिन्न जगहों पर प्रचार करते नजर आए. पीयूष गोयल ने पांडव नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2, प्रीत विहार, पड़पड़गंज, शकरपुर एवं आईपी एक्सटेंशन में भव्य विजय संकल्प रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान पीयूष गोयल के साथ वार्ड प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल एवं जिला अध्यक्ष श्री विनोद बछेती भी रहे. जगह-जगह अनेक स्थानों पर स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. एवं मार्केट एसोसिएशन ने पीयूष गोयल का अभिनंदन किया.
पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से अपनी सरकार के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो मैं अपील करता हूं कि चार दिसंबर को आप अधिक से अधिक मतदान कर दिल्ली की भ्रष्ट केजरीवाल सरकार को पराजित करें. उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का भाजपा के प्रति जो उत्साह एवं रुझान देखने को मिल रहा है, वह कल्पना से भी अधिक है और उसी के विश्वास से मैं कह सकता हूं कि भाजपा लगातार चौथी बार नगर सेवा में लौट रही है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निलौठी, केशवपुर और झड़ौदा वार्डों में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार दिल्ली के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह दुखद है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र की विकास एवं समाजिक योजनाओं के लाभ से दिल्ली की जनता को वंचित रखा है. अब केंद्र सरकार बहुत तेजी से जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है.
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद्र शर्मा ने हमारी संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में कहा कि अगले दो दिन में हम डिजिटल माध्यम हम वोटरों से संपर्क करेंगे और भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे. हम एमसीडी चुनाव जीतने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MCD Election: थम गया चुनाव प्रचार , कल बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल
आदेश गुप्ता ने पटेल नगर, बिजवासन एवं शास्त्री नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े रोड़ शो किए. उन्होंने कहा कि जितना जन समर्थन भाजपा को नगर निगम के चुनावों में मिल रहा है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि हम अप्रत्यासित बहुमत के साथ पुन: निगम में सरकार बनाने जा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्या ने रोहतास नगर, हर्ष विहार और जौहरीपुरी में किए रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता खासकर यहां रह रहे उत्तर प्रदेश से आए लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आपने उत्तर प्रदेश में भाजपा पर अपना स्नेह दिखाया है, उसी तरह दिल्ली में भी बरसाएं और बदले में हम आपको दिल्ली की विकास की गारंटी देते हैं.