ETV Bharat / state

पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे, अब गारंटी देने से भाग रहे हैं केजरीवाल : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल गारंटी पूरी करने से भागते थे, लेकिन अब गारंटी देने से ही भाग रहे है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:30 PM IST

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह गारंटी पूरी करने से भागते थे, लेकिन अब गारंटी देने से ही भाग रहे है. आज अरविंद केजरीवाल को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर गारंटी जारी करनी थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई गारंटी जारी नहीं की गई है. यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल गारंटी देने से भी बच कर भाग रहे हैं. पिछले चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी थी, वे आज तक पूरी नहीं हो पाईं.

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई (State unit of Delhi BJP) ने आज सुबह एक के बाद एक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. सुबह जहां आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसके बाद दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लोगों को गारंटी देने से भी भाग रहे हैं. जबकि पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा ही विचार भाव के तहत लगातार काम कर लोगों तक हर संभव सुविधाएं पहुंचा रही है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का सीएम केजरीवाल पर हमला

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के द्वारा लोगों को जो वादा किया गया था, उसे ना सिर्फ पूरा किया गया बल्कि डिलीवर भी किया गया है. जहां झुग्गी थी, वहीं मकान योजना के तहत ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 3024 फ्लैट झुग्गीवासियों को रहने के लिए कालिंदी कुंज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन फ्लैटों की चाबी ड्यूटी में रह रहे लोगों को दी. आगे भी इसी तरह बीजेपी दिल्ली में रह रहे सभी झुग्गीवासियों को पक्के मकान देगी, जिसका आज हमने वचन पत्र जारी कर वादा किया है.

ये भी पढेंः दिल्ली बीजेपी ने जारी किया वचन पत्र, हर झुग्गीवासी को दिल्ली में मिलेगा पक्का मकान

रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसी नए जुड़े की शादी होती है, तो पति पत्नी को वादे करता है कि मैं चांद तारे तोड़ ले आऊंगा. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने कई तरह की गारंटियों के वादे पिछले चुनाव में किए थे. लेकिन अभी तक उन गारंटियों को पूरा नहीं किया गया है.

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह गारंटी पूरी करने से भागते थे, लेकिन अब गारंटी देने से ही भाग रहे है. आज अरविंद केजरीवाल को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर गारंटी जारी करनी थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई गारंटी जारी नहीं की गई है. यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल गारंटी देने से भी बच कर भाग रहे हैं. पिछले चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी थी, वे आज तक पूरी नहीं हो पाईं.

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई (State unit of Delhi BJP) ने आज सुबह एक के बाद एक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. सुबह जहां आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसके बाद दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल लोगों को गारंटी देने से भी भाग रहे हैं. जबकि पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा ही विचार भाव के तहत लगातार काम कर लोगों तक हर संभव सुविधाएं पहुंचा रही है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का सीएम केजरीवाल पर हमला

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के द्वारा लोगों को जो वादा किया गया था, उसे ना सिर्फ पूरा किया गया बल्कि डिलीवर भी किया गया है. जहां झुग्गी थी, वहीं मकान योजना के तहत ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 3024 फ्लैट झुग्गीवासियों को रहने के लिए कालिंदी कुंज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन फ्लैटों की चाबी ड्यूटी में रह रहे लोगों को दी. आगे भी इसी तरह बीजेपी दिल्ली में रह रहे सभी झुग्गीवासियों को पक्के मकान देगी, जिसका आज हमने वचन पत्र जारी कर वादा किया है.

ये भी पढेंः दिल्ली बीजेपी ने जारी किया वचन पत्र, हर झुग्गीवासी को दिल्ली में मिलेगा पक्का मकान

रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसी नए जुड़े की शादी होती है, तो पति पत्नी को वादे करता है कि मैं चांद तारे तोड़ ले आऊंगा. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने कई तरह की गारंटियों के वादे पिछले चुनाव में किए थे. लेकिन अभी तक उन गारंटियों को पूरा नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.