नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली के अंदर कोरोना टेस्ट के लिए 170 रैपिड टेस्ट सेंटर्स की शुरुआत हो चुकी है. जहां लोग निशुल्क अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते है. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा आज से अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी रैपिड टेस्ट सेंटर्स का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
170 जगहों पर रैपिड टेस्ट सेंटर्स
मादीपुर के रैपिड टेस्ट सेंटर में निरक्षण के दौरान पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार के दखल देने के बाद आज से दिल्ली के अंदर 170 जगहों पर रैपिड टेस्ट सेंटर्स खुल गए है. जहां रोजाना हर एक सेंटर पर 100 टेस्ट आसानी से हो सकेंगे. यानी की कुल 17,000 लोगों के टेस्ट एक दिन में इन सेंटर्स पर होंगे. साथ ही नतीजे भी आधे घंटे में आएंगे. जिससे कि पॉजिटिव आने वाले लोग अपना इलाज जल्दी शुरू कर पाएंगे.
'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं'
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली के हालात गंभीर है, मैं लोगों को तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दूंगा. साथ ही लोग इस समय गरम पानी पिए, काढ़ा पिएं, हल्दी वाला दूध पिएं और अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करें. जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, केंद्र सरकार आपके के साथ खड़ी है. कुछ लोग घबरा कर आत्महत्या जैसे गलत कदम उठा रहे हैं कृपया इस तरह के कदम न उठाएं. केंद्र सरकार आपके साथ खड़ी है और आपका पूरा इलाज किया जाएगा. आप पूर्णता ठीक हो जाएंगे.
बातचीत के अंत में प्रवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर तंज करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जिस तरह से लगातार हज़ारो करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर रही है. अगर उस खर्चे को दिल्ली सरकार कम करे तो उसे केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.